यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में 19 जिलों में उम्मीदवार उतारेगा लोकतांत्रिक जनता दल
लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) ने कहा है कि वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 19 जिलों में उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव के लिए समाजवादी…
ADVERTISEMENT
लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) ने कहा है कि वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 19 जिलों में उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए बातचीत शुरू करेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जावेद रजा और राज्यसभा सदस्य एम वी श्रेयम्स कुमार द्वारा जारी एक बयान में पार्टी ने कहा कि गठबंधन के लिए माकपा, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक सहित अन्य के साथ शुरुआती बातचीत चल रही है. इसमें कहा गया है कि और अधिक राजनीतिक दलों के गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद है.
बयान में कहा गया है कि पार्टी के संरक्षक शरद यादव को राज्य के चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन वार्ता शुरू करने के लिए अधिकृत किया गया है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT