अखिलेश को छोड़ NDA गठबंधन में जाएंगे जयंत चौधरी? शिवपाल यादव ने बता दी सच्चाई

ADVERTISEMENT

सपा नेता शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
social share
google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी ने अपने पत्ते खोलने शुरु कर कर दिये हैं. भाजपा को टक्कर देने के लिए बने इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी  'इंडिया' गठबंधन बड़ा सेंध लगने वाला है. खबर है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी से अलायंस को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. यानी आरएलडी जल्द ही एनडीए का हिस्सा बन सकती है. वहीं जयंत चौधरी के  NDA में शामिल होने की चर्चाओं के बीच सपा महासचिव शिवपाल यादव बड़ा बयान दिया है. 

शिवपाल यादव ने कही ये बात

यूपी तक से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि, आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ रहेगी. इन चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.' वहीं अयोध्या राम मंदिर जाने को लेकर सपा नेता ने कहा कि, '11 फरवरी को अयोध्या दर्शन पर कहा कि सपा के विधायक वहां नहीं जाएंगे, उसे दिन जाने का कोई विशेष महत्व नहीं है. पहले बात निमंत्रण की थी जो हमें नहीं मिला था अब हम अपनी सुविधा से जाएंगे.'

जयंत बदल सकते हैं पाला!


वहीं जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक को छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का दामन की खबरों पर यूपी Tak से बात करते हुए सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि, "जयंत चौधरी पर भरोसा है. हमारा गठबंधन नहीं टूटेगा. वह चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को मानने वाले हैं. हमारा विचारधारा के ही आधार पर गठबंधन है." गौरतलब है कि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जयंत भी NDA कैंप का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि भाजपा ने उन्हें यूपी में 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. ऐसी चर्चा है कि अगर रालोद और भाजपा में डील तय हो गई तो छपरौली में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया जा सकता है. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT