सपा-कांग्रेस के बीच यूपी में सीट बंटवारे पर बात हुई फाइनल! आ गई ये बड़ी जानकारी
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोलने शुरु कर कर दिये हैं. मंगलवार को सपा ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोलने शुरु कर कर दिये हैं. मंगलवार को सपा ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा गठबंधन की सीटों के एकतरफा एलान से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही हैं. सपा ने बिना बातचीत के जब से कांग्रेस को 11 सीटें देने का एलान किया है और अपने 16 प्रत्याशी की सूची भी जारी कर दी है. कांग्रेस इसे लेकर गंभीर दिख रही है. इसी बीच सपा नेता राम गोपाल यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सीट बंटवारे पर बात हुई फाइनल!
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उनकी पार्टी ने यूपी में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा जल्द और प्रत्याशी घोषित करेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ जा सकती है, यादव ने कहा कि दोनों पार्टियां पहले ही एक समझौते पर पहुंच चुकी हैं। यादव ने कहा, हमने 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हम कुछ दिनों में और सीटें घोषित करेंगे. कांग्रेस और सपा उत्तर प्रदेश में अंतिम समझौते पर पहुंच गए हैं.
डिंपल यादव ने कही ये बात
इस बीच, सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में और देरी नहीं होनी चाहिए..उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है. यह संविधान को बचाने का चुनाव है. इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, चुनाव जमीनी स्तर पर लड़ा जाता है. अगर समय पर उम्मीदवार तय हो जाएंगे तो उन्हें भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने का समय मिलेगा. यूपी में बसपा के गठबंधन में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT