‘अब सरकार बदले के चाही…’, भदोही की जनता ने बता दिया, 2024 को लेकर उनके मन में है क्या

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के मद्देनजर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 लेकसभा सीट में से 80 पर जीत का दावा ठोक रहे हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जीत का रथ रोकना चाहती है. वहीं विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन में उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा हैं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के भदोही में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के मन में क्या है? ये जानने की कोशिश की यूपी तक ने.

2024 में क्या है जनता का मूड

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी तक की टीम पहुंची भदोही और जानने की कोशिश की यहां के जनता का मूड. यूपी तक ने भदोही के यादव समाज के लोगों से बात की. भदोही के यादव समाज के लोगों में मौजूदा सरकार के खिलाफ काफी रोस दिखा. लोगों ने यूपी तक से बात करते हुए सरकार बदलने तक की बात कही और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा भी. वहीं अखिलेश यादव के इंडिया गठबंधन में जाना भदोही के यादव समाज के लोगों ने फायदे का सौदा बताया.

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में यूपी के लोगों का रुख जिस ओर रहता है उसके लिए केंद्र की राह आसान हो जाती है. यूपी में बीजेपी ने इस बार सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसे देखते हुए बीजेपी खुद को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन पीडीए फॉर्मूले के जरिए जीत का दावा कर रही है. ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक कर जानें भदोही की जनता का मूड.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT