लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस बोली- ‘टेनी को फोटो फ्रेम से तो बाहर कर दिया, पद से कब हटेंगे?’
बरलखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों समेत कई विपक्ष दल लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने…
ADVERTISEMENT
बरलखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों समेत कई विपक्ष दल लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा के मामले में मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस बीच यूपी कांग्रेस ने लखनऊ में हुए पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को लेकर 21 नवंबर को कहा, ”अजय मिश्रा टेनी जो कल तक मंच पर थे, अब फोटो से गायब हो चुके हैं. क्या सामने दिख रही हार से नरेंद्र मोदी डर गए हैं?”
अजय मिश्रा टेनी जो कल तक मंच पर थे, अब फ़ोटो से गायब हो चुके हैं।
क्या सामने दिख रही हार से नरेंद्र मोदी डर गए हैं? pic.twitter.com/WD0SXmPtYL
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 21, 2021
बता दें कि 19 नवंबर को पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. इसके बाद अजय मिश्रा टेनी ने खुद इस सम्मेलन से जुड़ी अपनी तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह शाह के साथ नजर आए. हालांकि 21 नवंबर को किए इस ट्वीट में यह साफ नहीं बताया गया कि यह तस्वीर तीन दिवसीय सम्मेलन के कौन से दिन की है. मगर यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया, जब मिश्रा को लेकर सरकार पर विपक्ष और किसान संगठनों का दबाव और बढ़ गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Attended 56th DGP Conference in Lucknow with Hon. Home Minister Shri @AmitShah ji and my colleagues Shri @nityanandraibjp ji and Shri @NisithPramanik ji #DGPconference pic.twitter.com/iFgr09hWp4
— Ajay MishrTeni (@ajaymishrteni) November 21, 2021
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 नवंबर को इस तस्वीर को ट्वीट कर तंज भरे अंदाज में कहा था, ”चिराग तले अंधेरा…”
चिराग तले अंधेरा… pic.twitter.com/4cIGr7Tk5p
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2021
टेनी को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी को लिखा था लेटर
20 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांग की थी कि वह लखीमपुर की घटना के मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाएं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें.
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने इस लेटर को ट्वीट कर कहा था, ”नरेंद्र मोदी जी अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज (20 नवंबर को) अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिए.”
..@narendramodi जी अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिये।
प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र। pic.twitter.com/5XNAmAjmvN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 20, 2021
पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में 20 नवंबर को नक्सली हिंसा, आतंकी मोड्यूल के खिलाफ कार्रवाई और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ इस सम्मेलन का समापन हो गया.
अजय मिश्रा टेनी को फ़ोटो फ्रेम से तो बाहर कर दिया है।
पद से कब हटा रहे हैं? pic.twitter.com/e2AxwssgfQ
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 21, 2021
अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के संबोधन के वक्त की तस्वीर ट्वीट कर सवाल पूछा है कि अजय मिश्रा को फोटो फ्रेम से तो बाहर कर दिया है, उनको पद से कब हटाया जा रहा है?
ADVERTISEMENT
(संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ)
प्रियंका के सुर से मिले वरुण के सुर! केंद्रीय मंत्री टेनी, किसानों लेकर लिखा PM मोदी को खत
ADVERTISEMENT