लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस बोली- ‘टेनी को फोटो फ्रेम से तो बाहर कर दिया, पद से कब हटेंगे?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरलखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों समेत कई विपक्ष दल लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा के मामले में मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस बीच यूपी कांग्रेस ने लखनऊ में हुए पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को लेकर 21 नवंबर को कहा, ”अजय मिश्रा टेनी जो कल तक मंच पर थे, अब फोटो से गायब हो चुके हैं. क्या सामने दिख रही हार से नरेंद्र मोदी डर गए हैं?”

बता दें कि 19 नवंबर को पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. इसके बाद अजय मिश्रा टेनी ने खुद इस सम्मेलन से जुड़ी अपनी तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह शाह के साथ नजर आए. हालांकि 21 नवंबर को किए इस ट्वीट में यह साफ नहीं बताया गया कि यह तस्वीर तीन दिवसीय सम्मेलन के कौन से दिन की है. मगर यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया, जब मिश्रा को लेकर सरकार पर विपक्ष और किसान संगठनों का दबाव और बढ़ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 नवंबर को इस तस्वीर को ट्वीट कर तंज भरे अंदाज में कहा था, ”चिराग तले अंधेरा…”

टेनी को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी को लिखा था लेटर

20 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांग की थी कि वह लखीमपुर की घटना के मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाएं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें.

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने इस लेटर को ट्वीट कर कहा था, ”नरेंद्र मोदी जी अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज (20 नवंबर को) अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिए.”

पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में 20 नवंबर को नक्सली हिंसा, आतंकी मोड्यूल के खिलाफ कार्रवाई और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ इस सम्मेलन का समापन हो गया.

अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के संबोधन के वक्त की तस्वीर ट्वीट कर सवाल पूछा है कि अजय मिश्रा को फोटो फ्रेम से तो बाहर कर दिया है, उनको पद से कब हटाया जा रहा है?

ADVERTISEMENT

(संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ)

प्रियंका के सुर से मिले वरुण के सुर! केंद्रीय मंत्री टेनी, किसानों लेकर लिखा PM मोदी को खत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT