‘BJP हार रही, ब्राह्मणों के वोट के लिए आशीष को बेल’, राजभर, प्रियंका, अखिलेश क्या बोले?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है. आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस मामले पर अब विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियां सामने आ रही हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है,

“इनके मंत्री के पुत्र ने किसानों को कुचला. क्या उसने अपना इस्तीफा दिया? हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत नेक हैं, सब कहते हैं कि बहुत अच्छे हैं, बहुत नेक हैं तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं मांगा अपने मंत्री से? क्या देश के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी उनकी? आज उस लड़के को जमानत मिली है. थोडे़ ही दिनों में खुलके घूमेगा फिर से, जिसने आपको कुचल डाला.”

प्रियंका गांधी

प्रियंका ने आगे कहा, “इस सरकार ने किसको बचाया? उन किसानों के परिवारों को बचाया? उनकी जो पुलिस थी, कहां थी जब किसानों को कुचला गया? मैं बताती हूं कि कहां थी, जब हम जैसे लोग उनके परिवारों से मिलने जा रहे थे तो हमें रोकने में लगी थी.”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, “सरकार को सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन वह विफल रही. लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को दुनिया देख चुकी है. सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि किसानों की मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, “क्या व्यवस्था है!! चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में जमानत…”

वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है,

ADVERTISEMENT

“केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे (आशीष मिश्रा) को तो जमानत मिल गई, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर और लखीमपुर में मरने वाले किसानों को न्याय नहीं मिला है. जहां कहीं भी बीजेपी का निजी हित है, उस व्यक्ति को जमानत मिल जाती है और जब उनका हित पूरा नहीं होता है तो कोई जमानत नहीं होती है.”

ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, “आशीष मिश्रा को सिर्फ इसलिए जमानत दी गई, क्योंकि वह मंत्री के बेटे हैं. बीजेपी जानती है कि वह चुनाव हार रही है. वे जमानत हासिल करके ब्राह्मण वोट पाने की कोशिश कर रहे हैं. समुदाय को संदेश देने के लिए कि यह जमानत उनके प्रयासों का परिणाम है.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर जिले के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों की हत्या के मामले में आशीष समेत बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को HC से मिली जमानत

follow whatsapp

ADVERTISEMENT