लखीमपुर: अखिलेश बोले- ‘3 जनवरी को किसानों की शहादत याद करें, BJP की क्रूरता की याद दिलाएं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सोमवार, 3 जनवरी को SIT की तरफ से दाखिल चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है, अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को किसानों की शहादत याद करें और लोगों को बीजेपी की क्रूरता की याद दिलाएं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “यूपी के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और एसपी व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की तीन तारीख को मनाए जाने वाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में 3 जनवरी को ‘किसानों की शहादत’ याद करें और लोगों को बीजेपी की क्रूरता की याद दिलाएं.”

बता दें कि SIT ने कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. सूत्रों के मुताबिक, आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी बताई गई है.

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जांच में आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया है. वीरेंद्र शुक्ला नाम के इस रिश्तेदार पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करता आ रहा है. इस मामले में SIT की तरफ से दाखिल चार्जशीट को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: चार्जशीट दाखिल, केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष को बनाया मुख्य आरोपी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT