अखिलेश बोले- ‘SP के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, ”जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी एसपी के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई.”

इसके आगे एसपी चीफ ने कहा है, ”भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी.”

इससे पहले अखिलेश ने 19 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा था, ”एसपी की सरकार में शुरू हुए ‘कुशीनगर एयरपोर्ट’ के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा. बीजेपी को एसपी के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सिर्फ एसपी के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता बोले- ‘यूपीए सरकार के वक्त स्वीकृत हुआ था प्रोजेक्ट’

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने इस मामले पर कहा है, ”मैं आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देखकर बहुत खुश हूं, ये ड्रीम प्रोजेक्ट यूपीए कैबिनेट और यूपी सरकार द्वारा 2014 में स्वीकृत किया गया था. हमारी सरकार ने भगवान बुद्ध की पावन भूमि कुशीनगर और यूपी के लोगों के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की थी, खुशी है कि हमारा सपना साकार हुआ.”

पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जानें भाषण की मुख्य बातें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT