सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी UP में BJP 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी: केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बिजनौर के नूरपुर में जनसभा को संबोधित कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), कांग्रेस, लोकदल और ओवैसी सब मिल जाएं, फिर भी 2022 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतकर फिर एक बार सरकार बनाएगी.”
उन्होंने कहा, “प्रदेश में बीजेपी की लहर है, कांग्रेस में सिर्फ फोटो खिंचाने वाले रह गए हैं और समाजवादी पार्टी से गुंडे, माफिया और अपराधी को माइनस कर दिया जाए तो सपी जीरो है.”
एसपी-आरएलडी के गठबंधन पर मौर्य ने कहा कि पहले भी 2019 में इन दलों ने साथ आकर हश्र देख लिया है. बीजेपी विधायक के उद्घाटन के समय नारियल की जगह नवनिर्मित सड़क के ही टूट जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि ‘जो दोषी होगा उसका इलाज किया जाएगा.’
इसे पहले उपमुख्यमंत्री ने 193.21 करोड़ रुपये की लागत से 233 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए ज्योतिबा फूले और कांशीराम के नाम पर मार्ग का नाम रखने और जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर अतिथि गृह का नाम रखने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सहारनपुर में 292 करोड़ रुपये की लागत से 115 विकास योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करने के बाद प्रदेश के सहारनपुर में एक कार्यक्रम में मौर्य ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल मे सात दिन की छुटटी नहीं ली. पीएम मोदी न होते तो अयोध्या में रामलला का भव्य मन्दिर न बनता, जम्मू कश्मीर से धारा 370 न हटती.
केशव प्रसाद मौर्य
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार से पहले दूसरी सरकार यह खुद मानती थी कि केंद्र गरीबों के विकास के लिए एक रुपया भेजता है तो गरीब तक 15 पैसे पहुचते हैं, लेकिन मोदी जी और योगी जी की सरकार में यह पूरा रुपय गरीब के पास पहुंच रहा है.
2017 से पहले जालीदार टोपी पहने और राइफल-बंदूक लिए लुंगी छाप गुंडे घूमते थे: केशव मौर्य
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT