जिन्ना पर बयान के बाद केशव मौर्य ने अखिलेश को दिया नया नाम, कहा- ‘अखिलेश अली जिन्ना’
पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़े एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भारतीय जनता पार्टी…
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़े एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जमकर हमलावर है. अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मौर्य ने कहा है, ”एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अगर अखिलेश अली जिन्ना कहा जाए तो कोई अंतर नहीं होगा. उन्होंने न केवल मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेकर, देश के विभाजन के समय जो करोड़ों की संख्या में लोगों का बलिदान हुआ, उस बलिदान का अनादर किया है, बल्कि तुष्टीकरण की घटिया राजनीति के कारण लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी अपमान किया है.”
बता दें कि अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को हरदोई की एक जनसभा में कहा था, ”सरदार (वल्लभ भाई) पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.”
अखिलेश के इस बयान पर मौर्य ने कहा, ”एक ही विद्यालय में पढ़ने के बाद एक ने देश का विभाजन करवाया और एक ने देश को जोड़ने का काम किया. ये समाजवादी पार्टी नहीं, ये नमाजवादी पार्टी है. ऐसी पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. 2022 में 2017 से भी बुरे हालात समाजवादी पार्टी के होंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के इस बयान की मैं निंदा करता हूं, भर्त्सना करता हूं. अखिलेश अली जिन्ना कहूं तो मुझे गलत नहीं लगता है, उन्हें तत्काल देश और प्रदेश वासियों से माफी मांगनी चाहिए.”
यूपी बीजेपी अध्यक्ष का भी अखिलेश पर निशाना
इस मामले में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”जिन्ना के प्रति इतना प्यार देखकर तो ऐसा लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक-दो फुलझड़ी आपने भी जला ली होगी. #जिन्ना_प्रेमी_अखिलेश”
ADVERTISEMENT
UP की राजनीति में फिर जिन्ना-जिन्ना: CM योगी बोले- ‘अखिलेश का बयान शर्मनाक, माफी मांगें’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT