एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने तक किसानों को अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए: जयंत चौधरी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को इसे किसानों की जीत बताया और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मिलने तक अपना विरोध जारी रखने का आग्रह किया.

बता दें कि चौधरी ने यह टिप्पणी चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघरा गांव में एक रैली के दौरान की.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करेगी. आरएलडी प्रमुख ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और इसे किसानों की जीत बताया.

आरएलडी अध्यक्ष ने कहा,

“लेकिन किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्हें अपनी शेष मांगों को मनवाने लिए अपना विरोध जारी रखना चाहिए.”

जयंत चौधरी, आरएलडी चीफ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रही है और विकास कार्य नहीं कर रही है.

कृषि कानून वापस, अब यूपी चुनाव में किसके साथ जाएगी RLD? जयंत ने फिर साफ की तस्वीर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT