कम नहीं हो रहीं इरफान सोलंकी की मुश्किलें, अब DM की इस कार्रवाई ने बढ़ाई सपा MLA की टेंशन!

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बता दें कि अब पुलिस की सिफारिश के बाद डीएम कोर्ट ने विधायक इरफान की बंदूक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

कानपुर में एक के बाद एक कई मामलों में फंसते जा रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक और झटका लगा है. दरअसल, पुलिस की सिफारिश के बाद डीएम कोर्ट ने विधायक की बंदूक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी. विधायक इरफान सोलंकी के पास बंदूक का लाइसेंस है.

महराजगंज जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी

आपको बता दें कि इरफान पिछले कई महीनों से महराजगंज जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ आगजनी, बांग्लादेशी नागरिक को बसाने के अलावा कई मामलों में कई केस दर्ज हैं. अप्रैल महीने में कमिश्नरी पुलिस ने विधायक की संपत्तियों और असलहों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान अब तक विधायक और उनके करीबियों की करीब 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विधायक की रिवॉल्वर और बंदूक को भी जब्त किया था.

इन्हें जब्त करने के बाद जाजमऊ पुलिस ने जिलाधिकारी कोर्ट में बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति रिपोर्ट भेज दी थी. पत्र आने के बाद डीएम कोर्ट ने लाइसेंस को निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर दिया. अब एक हफ्ते के भीतर विधायक को जवाब दाखिल करना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT