विपक्ष की बैठक के बीच अखिलेश ने दिया कर्नाटक वाली हिस्ट्री का हिंट, जानिए क्या है कनेक्शन

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Akhilesh Yadav News: विपक्षी दलों की महाबैठक आज यानी रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में होने जा रही है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता विपक्ष की एकता और महागठबंधन की मजबूती के लिए कई बड़े फैसले ले सकते हैं. विपक्षी दलों की इस महाबैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सामजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी जल्द ही कर्नाटक पहुंच सकते हैं. 

बता दें कि अखिलेश यादव ने खुद ही अपने कर्नाटक पहुंचने की जानकारी दी है. इस दौरान अखिलेश ने ये भी कहा है कि यहां से देश का एक और ऐतिहासिक चैप्टर लिखने जा रहा है.

क्या कहा अखिलेश ने

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “कर्नाटक आना हमेशा अच्छा लगता है, क्योंकि अपनी ज़िंदगी के कई Chapters यहां पढ़े हैं. अब यहां से देश का एक और ऐतिहासिक चेप्टर लिखेंगे. इतिहास यहां से जुड़ी है, अब भविष्य भी जुड़ेगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आखिर कर्नाटक से जुड़े अपने किन चैप्टरों की बात कर रहे हैं अखिलेश

दरअसल अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कई चैप्टर यहां पढ़े हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर अखिलेश किन चैप्टरों की बात कर रहे हैं? आखिर अखिलेश का कर्नाटक से क्या संबंध है? 

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अखिलेश ने अपनी जिंदगी के अहम 4 साल कर्टनाक के मैसूर में बिताए हैं. दरअसल यहां के जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लेकर अखिलेश यदव ने यहां से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. ऐसे में अखिलेश ने अपनी जिंदगी के बेहद ही अहम 4 साल यहां गुजारे हैं.

माना जा रहा है कि अखिलेश अपने कॉलेज के दिनों में यहां बिताए गए इन्हीं दिनों की बात अपने ट्वीट में कर रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि मैसूर से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद अखिलेश ने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है. इसके बाद अखिलेश का राजनीतिक सफर अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन में शुरू हुआ.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT