हमीरपुर: ‘मेरी गन मर्डर करने के लिए तैयार है’, बीजेपी विधायक मनोज प्रजापति को मिली धमकी
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के भाजपा विधायक को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के भाजपा विधायक को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने थाने और साइबर सेल को जांच सौप दी है. धमकी देने वाले आरोपी युवक ने लिखा है, ‘मेरी गन मर्डर करने के लिए तैयार है.’
इस धमकी के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा और साइबर सेल हरकत में आ गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि विधायक धमकी देने वाले को पहचानने से इनकार कर रहे हैं.
हमीरपुर सदर से भाजपा विधायक मनोज प्रजापति को धमकी देने वाले ने अन्नी भाई के नाम की आईडी बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. जिसमें उसने लिखा है, ‘मेरी गन मर्डर करने के लिए तैयार है, सुन लो राजनेता.’ वहीं, एक दूसरी पोस्ट में लिखा है कि ‘मैं विधायक को जान से मरवा दूंगा या खुद मर जाऊंगा.’
अन्नी भाई नाम की आईडी पर जो डीपी लगी है उसका नाम शिव पंडित बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों के साथ भी फोटो सामने आई है. भाजपा के सत्ताधारी विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाली पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया. सुमेरपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अपर एसपी ने बताया की साइबर सेल सहित सुमेरपुर पुलिस जांच कर रही है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बाबत जब विधायक डॉ.मनोज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी अभी पता चला है कि ऐसा कोई धमकी भरा संदेश वायरल हो रहा है. वह परिवार संग छुट्टी मनाने के लिए केरल गए हुए थे. मंगलवार दोपहर ही केरल से फ्लाइट से वापस लखनऊ आए हैं. धमकी देने वाले युवक को वह नहीं जानते हैं.
बहरहाल भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस महकमा भी बेहद परेशान है. धमकी देने वाले युवक की जोर-शोर से तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT