सपा-RLD में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा, यूपी के ये चार बड़े नेता जल्द बदलेंगे पाला!

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लगातार अपने कुनबे को मजबूत कर रही बीजेपी एक और दांव खेलने जा रही है. जिसमें अब पार्टी के नए सदस्य के तौर पर 4 नए चेहरे बहुत जल्द बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. इससे पहले ओपी राजभर ने एनडीए को ज्वाइन किया और उसके बाद दारा सिंह चौहान पार्टी की सदस्यता लेकर वापसी कर चुके हैं. इस फेहरिस्त में अब विपक्ष के चार और नाम जोड़ने जा रहे हैं, जिनको लेकर के पार्टी सूत्रों से दावा है कि आने वाली 24 जुलाई को यह पार्टी का दामन थाम सकेंगे.

 सपा-RLD को लगेगा झटका!

इस फेहरिस्त में नाम समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन के साथियों का है. सूत्रों के मुताबिक साहब सिंह सैनी सुषमा पटेल, राजपाल सैनी और जगदीश सोनकर बहुत जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं और इन को लेकर के बीजेपी में पहले ही चर्चा जोरों पर थी जो अगले हफ्ते बीजेपी का दामन थाने जा रहे हैं, जिसको लेकर के उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दिया.

BJP का दामन थाम सकते हैं ये चार बड़े नेता

बीजेपी की सेंधमारी सपा के सहयोगी दल आरएलडी में भी शुरू हो चुकी है. इस कड़ी में दूसरा नाम आरएलडी नेता और बसपा से सांसद रहे राजपाल सैनी का है. सैनी 2022 मैं आरएलडी के सिंबल पर खतौनी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, जो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही नेता पिछड़ी बिरादरी से आते हैं ऐसे में पिछड़ों को साधने की कवायद में पहले से ही बीजेपी इन बिरादरी के नेताओं को तवज्जो दे रही है. इसमें यह दो नए नाम जोड़ने जा रहे हैं जिसका फायदा उसे पश्चिमी यूपी में मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, दूसरी तरफ इस कड़ी में तीसरा नाम सुषमा पटेल का है जो समाजवादी पार्टी से आती हैं, जिन्होंने 2022 में ही जौनपुर की मड़ियाओं सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर से बसपा की विधायक रहीं सुषमा पटेल इससे पहले बसपा की नेता थी, जो 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा की बगावत के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. पूर्वांचल में कुर्मी वोट को साधने के लिए पटेल की बीजेपी में मौजूद कि उसे और मजबूत करेगी. वहीं 2019 में जौनपुर सीट पर बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा था.

पिछड़ों और दलितों में पैठ बनाने की कोशिश

पिछड़ों के बाद बीजेपी के अगले कोशिश दलित बिरादरी में भी पैठ बनाने की है, जिसके लिए पार्टी में सपा नेता जगदीश सोनकर कि शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. जौनपुर से चार बार विधायक रहे सपा नेता जगदीश सोनकर 2017 में मछली शहर से विधायक थे. वहीं 2022 के चुनाव में भी सोनकर को टिकट तो मिला था लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट के रागिनी सोनकर को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर लड़ाया. जिसके बाद से जगदीश सोनकर लगाता नाराज चल रहे थे और अब बीजेपी में उनकी नई पारी की शुरुआत होने की चर्चा जोरों पर है.

ADVERTISEMENT

वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाली 24 जुलाई को ही सभी नेता पार्टी का दामन थामेंगे और उनके साथ बाकी कुछ और दलों के नेता भी पार्टी में शामिल होंगे. बीजेपी लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत कर रही है और खास तौर पर पिछड़ा और दलित नेताओं पर पार्टी की नजर है. इन सीटों पर पार्टी पिछले चुनाव में कम मार्जिन से हारी वहां पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरणों को साधते हुए भी दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं को लगातार पार्टी से जोड़ा जा रहा है.

भाजपा ने दिए ये संकेत

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में शनिवार को बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के लखनऊ दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी कहा कि आने वाले समय में पार्टी विचारधारा के साथ जो लोग जुड़ना चाहते हैं वह पार्टी में दिखाई देंगे. जहां तक जॉइनिंग की बात है तो इसका फैसला केंद्रीय नतृत्व करता है लेकिन प्रदेश के सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत है, जो योगी और मोदी के काम करने के तरीके के साथ बीजेपी की किताब विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT