वह समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे: मुलायम सिंह के निधन पर पूर्व PM मनमोहन सिंह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि वह समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे, जिन्होंने गरीबों और अन्य पिछड़े समुदायों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.

उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव को भेजे शोक संदेश में यह भी कहा कि मुलायम बहुत उच्च कोटि के नेता थे, जिनका हर पार्टी के लोग सम्मान करते थे.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा,

“यादव समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा तथा लोकसभा के लिए कई बार निर्वाचित हुए….वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और पिछड़े समुदायों की सेवा में समर्पित कर दिया.”

मनमोहन सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया था और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही थीं.

सैफई: हनुमान मंदिर के पीछे इसी जगह पर होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, देखें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT