मायावती के करीबी रहे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर अब देंगे अखिलेश का साथ, जानिए इनकी कहानी
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने अंबेडकरनगर में आगामी सात नवंबर को आयोजित होने जा रही रैली के…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने अंबेडकरनगर में आगामी सात नवंबर को आयोजित होने जा रही रैली के दौरान समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने का ऐलान किया है.
वर्मा और राजभर को बीएसपी प्रमुख मायावती ने पिछली तीन जून को पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
वर्मा ने एसपी राज्य मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हम यहां आगामी सात नवंबर को अंबेडकरनगर में आयोजित होने जा रही सत्ता परिवर्तन जनादेश रैली में एसपी अध्यक्ष को न्योता देने आए हैं. इस रैली में हम अपने समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से एसपी में शामिल होंगे.”
लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से और राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं. इन दोनों ही नेताओं को कभी बीएसपी प्रमुख मायावती का बेहद करीबी माना जाता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजभर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे और वर्मा राज्य विधानसभा में बीएसपी विधायक दल के नेता थे. ये दोनों ही साल 2007 से 2012 तक रही बीएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “मैं पिछले 25 वर्षों तक और राम अचल राजभर 35 वर्षों तक बीएसपी में रहे. हम दोनों ही बीएसपी के समर्पित कार्यकर्ता थे लेकिन हमें तीन जून को पार्टी से निकाल दिया गया. उस वक्त मैं कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा था और पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया था.”
ADVERTISEMENT
वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और प्रदेश में एसपी ही उसका एकमात्र विकल्प है.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर वर्मा और राजभर का स्वागत करते हुए कहा कि एसपी का कारवां रोजाना बढ़ रहा है.
अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”जिस तरह से मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी, घोषणा पत्र पूरा नहीं किया गया. धान की कीमत नहीं मिली, बारिश से फसल बर्बाद हुई, बीजेपी ने कोई मदद नहीं की.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब इलाज, ऑक्सीजन और दवाई चाहिए थी तब सरकार कहां थी, आज मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है, बाकी कॉलेज को पूरा बजट क्यों नहीं दिया जा रहा.
ADVERTISEMENT
(भाषा और अभिषेक मिश्रा के इनपुट्स के साथ)
PM मोदी ने यूपी को सौंपे 9 नए मेडिकल कॉलेज, विस्तार से जानें पूरा प्रोजेक्ट
ADVERTISEMENT