डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की CM योगी की तारीफ, अब इसके पीछे की वजह-रणनीति भी जान लीजिए

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

Keshav Prasad Maurya, CM Yogi Adityanath
Keshav Prasad Maurya, CM Yogi Adityanath
social share
google news

UP Politics: लोकसभा चुनावों के बाद से ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में गुटबाजी की खबर सामने आने लगी. एक तरफ खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाई दिए तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिखाई दिए. इस दौरान कई बयान ऐसे भी सामने आए, जिसके बाद लगने लगा कि यूपी भाजपा और यूपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मगर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ ऐसा कहा है, जिसने राजनीतिक पंडितों को भी चौका दिया है. दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने अचानक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है.

जिस तरह से डिप्टी सीएम ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. पिछले कुछ दिनों से जो तेवर डिप्टी सीएम ने अपनाएं हुए थे, उनको देखते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को लेकर जो कहा है, उसने यूपी की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.

केशव प्रसाद मौर्य ने की सीएम योगी की तारीफ

बता दें कि बीते रविवार को डिप्टी सीएम केशव मिर्जापुर के मझवा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और देश में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कार्यकर्ताओं के बीच दिए गए इस बयान के बाद से ही यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की दूरियां खत्म हो गई? क्या दोनों में अब सब कुछ ठीक हो गया? आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक केशव मौर्य ने योगी की तारीफ कर दी? अब सियासी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये भाजपा की किसी रणनीति का हिस्सा है?

उपचुनाव हैं वजह!

राजनीतिक जानकारों की माने तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई सीएम योगी की तारीफ के पीछे यूपी में होने वाले उपचुनाव हैं. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनावों को लेकर जिम्मेदारी संभाली है.

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य को खास तौर पर 2-2 विधानसभा सीट जीतने की जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री योगी के जिम्मे मिल्कीपुर और कटेहरी सीट आई हैं तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य के जिम्मे मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट आई हैं. 

ADVERTISEMENT

भाजपा ने दिया संदेश

माना जा रहा है कि भाजपा की तरफ से सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव को संदेश दिया गया है. भाजपा की तरफ से साफ संदेश दिया गया है कि दोनों नेताओं के बीच हो रहा विवाद अब आगे नहीं जाना चाहिए और मतभेदों को भी दूर करना चाहिए. मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने निर्देश दिया है कि दोनों नेताओं की आवाज एक ही पेज पर दिखाई देनी चाहिए.

दरअसल भाजपा नहीं चाहती कि दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद का नुकसान उसे उपचुनाव में उठाना पड़े और ये पूरा मामला सवर्ण बनाम ओबीसी बन जाए. उपचुनावों में पार्टी की रणनीति साफ है कि सवर्ण और ओबीसी को एक करके जीत का परचम लहराया जाए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT