डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी के लिए फायदेमंद है
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का भविष्य नहीं है.
केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है,
“विपक्षी दलों का गठबंधन भाजपा के लिए फायदेमंद है. 2024 का चुनाव देश के उज्जवल भविष्य के दृष्टिगत जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम कर चुकी है. यूपी में सपा बसपा कांग्रेस का भविष्य नहीं है.”
विपक्षी दलों का गठबंधन भाजपा के लिए फ़ायदेमंद !2024 का चुनाव देश के उज्जवल भविष्य के दृष्टिगत जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम कर चुकी है! यूपी में सपा बसपा कांग्रेस का भविष्य नहीं है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 20, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इससे पहले केशव मौर्य ने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व कांग्रेस आईसीयू में पड़े हैं, उन्हें निकाय चुनाव में ऑक्सीजन मत दीजिए.
सपा चीफ ने कहा था कि अखिलेश यादव की निकाय चुनाव को लेकर अब तक पांच हार हो चुकी है और वर्ष 2024 के आम चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी.
आदिपुरुष फिल्म विवाद पर डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर चल रहे विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा था कि गलत तो गलत ही होता है, हमने उसे देखा नहीं है इसलिए मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT