देवरिया: सरकारी जमीन पर बना है प्रेमचंद यादव का मकान! तहसीलदार ने दिया बेदखली का आदेश

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड में मृतक प्रेमचंद यादव का मकान अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना है. दूसरी बार की पैमाइश में भी सरकारी जमीन पर ही पाया गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में अब तहसीलदार ने बेदखली का आदेश सुनाया है. तहसीलदार के इस फैसले के बाद प्रेमचंद के परिजन डीएम कोर्ट में अपील करेंगे.

वकील गोपी नाथ यादव ने बताया कि पांच फाइलों का मुकदमा था. तीन फाइल राम भवन यादव की, जो प्रेमचंद यादव के पिता हैं. एक फाइल परमहंस यादव की और एक गोरख यादव की. राम भवन यादव को जो नोटिस आया है, उसमें खलिहान की जमीन पर है. एक नवीन परती की जमीन पर है. एक वन की भूमि पर है.

परमहंस और गोरख जो यह दोनों दिखाए जा रहे हैं कि खलिहान की जमीन पर हैं उसे पर जो पैमाईश की कार्रवाई की गई थी नियम विरुद्ध तरीके से उसे पर हमने आपत्ति प्रस्तुत किया था.

उन्होंने आगे बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“साक्ष्य और बयान का अवसर भी मांगा था. साथ की सूची दिए थे ताकि उस पर नियमसंगत सुनवाई हो सके, लेकिन तहसीलदार महोदय ने उन सब को खारिज करते हुए आज एक आदेश पारित किया जो हमारे खिलाफ दिया है. उन्होंने अपने आदेश में त्रुटियां की हैं. उन्होंने बताया है कि जो किरण देवी है, उन्होंने एप्लीकेशन दिया है कि पैमाइश गलत है, जबकि कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस स्थिति में असंतोष की दशा में अपील कर रहे हैं और जिला अधिकारी के यहां हम अपील करेंगे. अभी तक नकल प्रोवाइड नहीं किया गया है. आदेश की सत्यापित नकल होनी चाहिए. अपील करने के लिए अगर सत्यापित नकल नहीं है तो अपील नहीं कर सकते हैं.”

बता दें कि फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT