कांग्रेस यूपी चीफ से मिलेंगे आजम खान? अखिलेश-अजय राय विवाद के बीच सीतापुर जेल पर सभी की नजर
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय, सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने जा रहे हैं. इसको लेकर आज यूपी की सियासत गर्म है.
ADVERTISEMENT
UP Politics News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन आने वाले लोकसभा चुनाव में अहम साबित हो सकता है. दरअसल आज तीन किरदारों पर लगातार नजर बनी रहेगी. पहला किरदार हैं, सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan), दूसरा किरदार हैं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai News) और तीसरे किरदार हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav).
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज यानी गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने जा रहे हैं. ये मुलाकात काफी अहम हो सकती है. दरअसल ये मुलाकत ऐसे वक्त में हो रही है, जब अखिलेश यादव और अजय राय के बीच तीखी बयानबाजी हुई हैं और इस दौरान दोनों के बीच एक-दूसरे को लेकर व्यक्तिगत हमले भी किए गए हैं.
दूसरी तरफ ये मुलाकात ऐसे दौर में भी हुई है, जब आजम खान को जेल हुए काफी दिन हो चुके हैं. मगर अभी तक अखिलेश यादव ने आजम खान से जेल में मुलाकात तक नहीं की है. अखिलेश यादव सिर्फ बयान देकर ही आजम परिवार का समर्थन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या अजय राय से मिलेंगे आजम खान?
अब अजय राय, आजम खान से मिलने जा रहे हैं. अगर इस मुलाकात में जेल प्रशासन बीच में नहीं आता है, तो देखना ये भी होगा कि क्या आजम खान, अजय राय से मिलेंगे? सूत्रों के मुताबिक, आजम खान, अजय राय से मिलेंगे, इस बात पर संशय बना हुआ है.
क्या बनेगा नया सियासी समीकरण?
सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि कांग्रेस अपने इस कदम से मुस्लिम वोट बैंक को संदेश देना चाहती है. अगर आजम खान, अजय राय से मुलाकात करते हैं, तो संदेश की राजनीति में कांग्रेस, फिलहाल समाजवादी पार्टी से आगे निकल जाएगी. क्योंकि अखिलेश यादव ने अभी तक आजम खान से मुलाकात नहीं की है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आजम खान से जेल में जाकर मिल लेते हैं, तो कांग्रेस मुस्लिम समाज को अपना संदेश देने की कोशिश करेगी.
ADVERTISEMENT
सियासी पंडितों के मुताबिक, आजम खान के सहारे कांग्रेस यूपी में अपनी खोई हुई जमीन को भी वापस लेना चाहती है. लोगों का तो यहां तक कहना है कि कांग्रेस चाहती है कि आजम खान पार्टी बदल ले. खैर, ये कहना तो अभी काफी जल्दबाजी होगी. मगर सियासत में कुछ भी मुमकिन हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT