कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने CM योगी आदित्यनाथ को धर्म-वेद पर डिबेट की चुनौती दी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धर्म और वेदों पर डिबेट करने के लिए चैलेंज किया है. गौरव वल्लभ ने ये चैलेंज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.

यूपी तक ने जब वल्लभ से पूछा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसा चैलेंज क्यों दिया तो उन्होंने जवाब दिया, “जब योगी जी से गर्वेनंस और परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो वो उसका जवाब नहीं देते हैं. योगी जी से पूछ रहे हैं कि पिछले पांच साल की ऐसी कोई स्कीम बताएं जो आपने कल्पना की हो और बाद में उसे लागू किया हो.”

उन्होंने आगे कहा, “योगी जी ने कितने लोगों को रोजगार दिया? कितने उच्च शिक्षण संस्थान खोले वो भी बताइए. कितने अस्पताल खोले उत्तर प्रदेश में वो भी बताएं. वो उसके बारे में तो बोलते नहीं है. वो हर वक्त धर्म, टीका, भगवान का नाम लेते हैं तो मैंने सोचा धर्म और वेदों पर डिबेट कर लेते है.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा , “मेरी शर्त है कि डिबेट से पहले योगी जी को प्रभु हनुमान से माफी मांगनी होगी. मैं उन लोगों के साथ किसी भी तरह का सत्संग नहीं कर सकता. वो भी धर्म के विषय पर, जिन्होंने प्रभु के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की हो. योगी जी ने भगवान श्री हनुमान की जाती बताने का पाप किया है. पहले तो वो हनुमान जी से माफी मांगे. फिर प्रभु श्री राम से माफी मांगे.”

उन्होंने कहा, “शासन व्यवस्था उनके (योगी आदित्यनाथ) हाथ में होने के बावजूद वो लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दे पाए. कोरोना काल में लोगों को दवाइयां, अस्पताल में बेड नहीं दे पाए, जिसके चलते हम लोगों ने गंगा और सरयू में लाशों को तैरते देखा. “

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वल्लभ ने कहा कि माफी मांगने के बाद योगी जहां कहेंगे- गोरखपुर, लखनऊ या दिल्ली वो डिबेट करने को तैयार है. हिंदू धर्म के बारे में ज्ञान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा जब ये डिबेट हो तो वहां दो विद्वान पंडित भी रहे, ताकि अगर योगी जी गलत बोलने तो उनको बता दें कि वो गलत बोल रहे हैं. हम दिल खोल के सत्संग करेंगे. ये डिबेट धर्म, वेद, उपनिषद… जिसके बारे में वो कहेंगे हम करेंगे.“

कैराना: CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT