आरपीएन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस बोली- ‘हमारी लड़ाई कायर नहीं लड़ सकते’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो लड़ाई वो लड़ रही है, उसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए और यह काम ‘कायर’ नहीं कर सकते.

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा,

“मेरा मानना है कि जिस लड़ाई को कांग्रेस लड़ रही है, वो बहुत मुश्किल है. वो साहस और वीरता से लड़नी है. यह सच और सिद्धांतों की लड़ाई है. यह एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई है. प्रियंका जी ने भी यह कहा है. मुझे नहीं लगता है कि लड़ाई कायर के लिए है. इसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए.”

सुप्रिया श्रीनेत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, “जो जहां जा रहा है, हम उसको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं. आशा करते हैं कि उन्हें समय रहते पता चल जाएगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है.”

कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने यह भी कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई भी कांग्रेस में रहकर बिल्कुल ही विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जाएगा. ये काम कायर ही कर सकते हैं.”

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दिया और इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इस्तीफे से एक दिन पहले ही, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आरपीएन सिंह को अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था.

कांग्रेस की रागिनी नायक ने ‘यूपी में का बा’ का नया वर्जन गाकर सुनाया, योगी पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT