UP चुनाव: 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी कांग्रेस, ये है पूरा प्लान
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी के मुताबिक,…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी के मुताबिक, ”एक परिवार, नए सदस्य चार’’ के नारे के तहत संविधान दिवस पर यह ‘महाअभियान’ शुरू होगा. इस अभियान के तहत 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
यूपी कांग्रेस ने बताया है, ”महाअभियान के लिए सदस्यता मिस्ड कॉल नंबर- 8230005000 होगा.” इस सदस्यता अभियान के बारे में 24 नवंबर को यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:
-
इस अभियान के तहत हर विधानसभा में न्याय पंचायतों या वॉर्डों के आधार पर पांच सदस्यीय टीमों का गठन होगा. हर टीम का एक प्रभारी होगा. प्रदेश में लगभग 23000 सदस्यता प्रभारी बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के इस सदस्यता अभियान की शुरुआत संविधान दिवस पर हो रही है. इस दिन गांवों, बस्तियों, वॉर्डों में ‘‘भीम चर्चा’’ और रात्रि भोज का आयोजन होगा. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा होगी.
प्रत्येक जिला/शहर/नगर, जिले के सभी ब्लॉक, शहर/नगर के सभी वॉर्ड, सभी न्याय पंचायत और ग्रामसभा स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
हर सदस्यता टीम प्रतिदिन 25 नए सदस्य बनाएगी. इसके लिए मिस्ड कॉल नंबर पर नए सदस्य की ओर से मिस्ड कॉल कराना अनिवार्य होगा.
शहर के प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा महिला कॉलेजों/महाविद्यालयों के सामने ’’लड़की हूं, लड़ सकती हूं’’ बैनर के तहत सदस्यता
अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.
UP चुनाव: रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुईं बागी विधायक अदिति सिंह
ADVERTISEMENT