मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम बोले- आजम सपा के किसी नेता से नहीं मिलना चाहते
यूपी के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान से सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात की.…
ADVERTISEMENT
यूपी के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान से सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि आजम खान एसपी से बहुत नाराज चल रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी के किसी नेता से नहीं मिलना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि एसपी ने आजम खान को निराश किया है, किसी ने उनको लेकर कोई आवाज नहीं उठाई है. प्रमोद कृष्णम ने बताया कि आजम खान ने उनसे कहा कि जो एसपी ने मुलायम सिंह के साथ किया, वही मेरे साथ किया.
प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि आजम खान को एसपी से बहुत उम्मीद थी, मगर वह पार्टी से बेहद नाराज हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, “आजम खान की जेल में दयनीय हालत है, वह एक पट्टी पर सोते हैं और उनके ऊपर जेल में जुर्म हो रहा है. आजम सन्नाटे भरे बैरक में हैं, वहीं पर टॉयलेट बना है और वहां पर सिर्फ धूल और गंदगी है.”
एसपी विधायक रविदास मेहरोत्रा के ‘जेल प्रशासन ने उन्हें आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी’ के दावे पर प्रमोद कृष्णम ने कहा, “आजम जिससे चाहते हैं, उसी से मिलते हैं. जेल प्रशासन ने मुझे मिलने दिया क्योंकि आजम चाहते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वह एसपी नेताओं से नहीं मिलना चाहते हैं. आजम को लगता है कि एसपी ने मुसीबत के समय उनका साथ नहीं दिया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने दावा किया है कि आजम खान के जेल से बाहर आते ही यूपी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के चीफ को लेकर कहा कि अखिलेश जो भी अब कह रहे हैं उनके अब कोई मायने नहीं बचे हैं.
बता दें कि प्रमोद कृष्णम और आजम खान के बीच करीब सवा घंटे तक मुलाकात चली. मुलाकात के दौरान प्रमोद ने आजम को गीता भेंट की तो आजम ने उन्हें रमजान में खाने वाले खजूर खिलाए.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने जेल में की आजम खान से मुलाकात, बाहर निकल बताई ‘दयनीय’ हालत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT