अपराध को लेकर प्रियंका का शाह पर निशाना, कहा- इसलिए, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जरूरी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराध की कुछ घटनाओं को लेकर शनिवार, 13 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि वह ‘गहने लादकर निकलने’ वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो राज्य की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश के गृहमंत्री जी ‘गहने लादकर निकलने’ वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो उप्र की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है.’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने जोर देकर कहा, ‘इसलिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जरूरी है, ताकि राजनीति में सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़े.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अमित शाह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आज 16 साल की बच्ची भी गहने लेकर रात 12 बजे भी यूपी की सड़कों पर चल सकती है.

यूपी की एक्ट्रेस रचना सिंह ने प्रियंका गांधी को दी चुनाव लड़ने की चुनौती, जानिए कौन हैं ये?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT