मलिक के वीडियो पर कांग्रेस बोली- ‘PM का किसानों के बारे में ऐसा बोलना देश के लिए खतरनाक’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे पर भी सियासत तेज है. केंद्र सरकार की ओर से तीन विवादास्पद कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खुद को ‘किसान हितैषी’ बताने की मुहिम और तेज कर दी है. इस बीच यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है, ”मेघालय के राज्यपाल जी जो कह रहे हैं वो जरूर सुना जाए. अहंकार में चूर प्रधानमंत्री जी का किसानों के बारे में ऐसा बोलना देश के लिए खतरनाक है. शहीद हुए किसानों के बारे में ऐसी बात कोई संवेदनहीन ही कर सकता है.”

बता दें कि कांग्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें मलिक यह कहते हुए सुने जा सकते हैं- ”मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री से मिलने गया तो मेरी 5 मिनट में लड़ाई हो गई उनसे, वो बहुत घमंड में थे. मैंने कहा हमारे 500 लोग मर गए… तो उसने कहा- मेरे लिए मरे हैं?”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह वीडियो हरियाणा के चरखी दादरी का बताया जा रहा है. सत्यपाल मलिक ने और क्या-क्या कहा, पूरा मामला क्या है, उसे आप नीचे दिए गए हरियाणा तक के वीडियो में देख सकते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT