BJP के स्थापना दिवस पर भगवा टोपी में दिखे CM योगी, वाजपेयी-आडवाणी को याद कर कही ये बात
बुधवार, 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी…
ADVERTISEMENT
बुधवार, 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी यूपी बीजेपी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा,
“भारतीय जनता पार्टी की यात्रा देश और दुनिया के विश्लेषकों के लिए कौतूहल का विषय है. बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकताओं को बधाई. आज दिन का दिन राष्ट्र के प्रति हम सब की निष्ठा का प्रतीक है.”
योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा, “6 अप्रैल 1980 को बीजेपी का गठन हुआ. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं ने पार्टी को मजबूत बनाया. आज बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. 1952 में पहले आम चुनाव के समय भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई. उस काल में कश्मीर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया.”
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,
-
“हमने 80 करोड़ लोगों को कोरोना महामारी में मुफ्त राशन पहुंचाया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“185 करोड़ वैक्सीन की डोज मुफ्त दी गईं. कोरोना से कम से कम मौतें हुईं.”
“ये प्रयास नए भारत की नई तस्वीर को दिखाता है- 12 करोड़ शौचालय, 3 करोड़ आवास, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि, मुद्रा योजना से स्वरोजगार.”
ADVERTISEMENT
“किसी की जाति, इलाका, धर्म देखकर नहीं, समान तरीके से सबको लाभ पहुंचाया गया है.”
“अपने नेतृत्व का गौरव महसूस करते हुए, अंत्योदय, राष्ट्रहित की नीति से चलने वाला इकलौता दल बीजेपी है.”
ADVERTISEMENT
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश और दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ चलती हैं, लेकिन ये भी सच्चाई है कि अभी भी देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक राजनीति है परिवारभक्ति की और दूसरी है राष्ट्रभक्ति की.”
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए शक्ति और ताकत दे. ताकि हम समाज में जो परिवर्तन लाते हुए, देश को मजबूती की ओर ले जा रहे हैं, उसमें हमें ताकत मिले और उसे हम सही ढंग से पूरा कर सकें.”
UP को देश का नंबर एक राज्य, नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य: CM योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT