खादी महोत्सव में CM योगी बोले- ‘2017 से पहले UP में बेरोजगारी दर 17-18% थी, अब 5% है’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 19 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित खादी महोत्सव और सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा, “2017 से पहले यूपी में बेरोजगारी दर 17-18 फीसदी थी, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 5 फीसदी है. जो दर्शाता है कि हमारी योजनाओं का परिणाम मिल रहा है.”

इस अवसर पर सीएम योगी ने चरखा भी चलाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम ने कहा,

“खादी को भारत की आजादी के ब्रांड के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया ब्रांड भी बन रहा है.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “आने वाला समय खादी का है. देश ने आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है. खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. मैंने पिछले 3 दिनों के भीतर इस प्रदर्शनी में आती हुई भीड़ का अवलोकन किया है. मुझे जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला है.”

सीएम योगी ने कहा, “दीपावली का अवसर हो, जन्मदिन, मांगलिक कार्यक्रम या कोई धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन, हमें उपहार स्वरूप खादी देना चाहिए. जब यूपी में कोई राजकीय अतिथि आता है, तो हम उन्हें यूपी के ODOP से जुड़े परंपरागत उत्पाद उपहार में देते हैं.”

सीएम के मुताबिक, “खादी जुड़ती है हमारे स्वदेशी से, हमारे सम्मान से और हमारे स्वावलंबन से. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया मंत्र दिया है.”

ADVERTISEMENT

कोरोना महामारी पर सीएम ने कहा, “उत्तर प्रदेश की आबादी रूस की कुल आबादी से ज्यादा है. लेकिन रूस में कल कोरोना के 34 हजार मामले थे और उत्तर प्रदेश में कोरोना के कल कुल मात्र 12 मामले थे. अंतर महसूस कर सकते हैं.”

क्या CM योगी आदित्यनाथ ने कैमरे की आरती उतारी? वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस-BJP में भिड़ंत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT