जहां सरदार पटेल जैसा महानायक हो, वह देश आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेक सकता: CM योगी
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके जैसा…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी देने से पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद भले ही कुछ सरकारों ने सरदार पटेल को भूलने का प्रयास किया हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहा है.
सीएम ने कहा,
“सरदार पटेल जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद के सामने, उग्रवाद के सामने, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता…वह देश मजबूती के साथ इस प्रकार की दुष्प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए अपने आपको तैयार करता है.”
योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे होंगे कि आज देश में नक्सलवाद समाप्त हो रहा है और फिर से भारत के संविधान के दायरे में आकर कश्मीर के अंदर एक नई धारा बहनी प्रारंभ हुई है. पूर्वोत्तर के राज्य, जहां कभी उग्रवाद चरम पर था, वे अब फिर से भारत की एकता के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर देश और समाज के लिए उनके दिए योगदान को याद कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत आज सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जिस परिकल्पना को साकार किया जा रहा है, वास्तव में इसके शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
CM योगी बोले- ‘उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाना स्थापित करने की जरूरत है’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT