यूपी में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा होंगे चंद्रशेखर आजाद? दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: मिशन 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. देश की राजनीति 2 भागों में बंट गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है और उसका नाम I.N.D.I.A रखा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जंयत चौधरी भी विपक्ष के इस महागठबंधन का हिस्सा हैं. वहीं ये सवाल भी उठने लगा था कि सपा और रालोद की सहयोगी, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) भी विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा होंगे? इस सवाल का जबाव खुद भीम आर्मी प्रमुख ने यूपी तक के एक खास बातचीत में दिया.

विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल होंगे चंद्रशेखर?

यूपी तक से बात करते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A के हिस्सा होने के सवाल पर कहा कि, ‘वह फिलहाल किसी भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. हांलाकि उत्तर प्रदेश में वह अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ हैं और लोकसभा चुनाव में भी उनके साथ मिल कर ही लड़ेगे.’ उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में वह और उनके लोग आजाद समाज पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे. चुनाव में अपनी पार्टी को बढ़ाने का काम करेंगे.

मायावती पर दिया ये जवाब

बसपा सुप्रीमो मायावती से न्योता मिलने के बाद क्या आप उनके साथ जाना चाहेंगे? इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘बसपा मुझे अपने साथ शामिल करना चाहती तो कब का कर लेती.’ बता दें कि पिछले दिनों से ऐसी खबरें हैं कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने दिल्ली को डेरा बना लिया है. माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बढ़ते प्रभाव से मायावती चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की किस सीट से ताल ठोंकने वालें हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘ये उनकी पार्टी तय करेगी फिलहाल ऐसा कुछ भी अभी तय नहीं और जहां से पार्टी तय करेगी वो वहीं ले लड़ेंगे.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT