बृजभूषण सिंह ने किया नया दावा, बोले- हरियाणा से मिल रहा चुनाव लड़ने का ऑफर, जाट कर रहे समर्थन

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Brijbushan Sharan Singh News: महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों से विवाद में घिरे कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर एक बार दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव वह बीजेपी से लड़ेंगे. यूपी तक से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया है कि वह समाजवादी पार्टी समेत किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे. बकौल बृजभूषण, “मैं बीजेपी में था और रहूंगा.” उन्होंने आगे कहा कि आखिर चुनाव में उन्हें टिकट क्यों नहीं मिलेगा, उनका गुनहा क्या है.? वहीं, इस खास बातचीत में बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लड़ने की बात कही. बृजभूषण के अनुसार, हरियाणा के जाट समुदाय के मतदाता चाहते हैं कि वह उनके इलाके से चुनाव लड़ें.

पहलवानों के आरोप लगाने के बाद क्या आपको लगता है कि पार्टी आपको कैसरगंज से टिकट देगी? इस सवाल के जवाब में बृजभूषण ने कहा, “मेरा अयोध्या से बहुत संबंध है. अयोध्या जाता हूं तो मीडिया के लोग कहते हैं कि आप यहां से चुनाव लड़ेंगे? मैं कहता हूं मैं अयोध्या से नहीं कैंसरगंज से चुनाव लडूंगा. अभी तो हरियाणा से ऑफर आ रहा है. वहां की जनता ऑफर दे रही है. इसमें संख्या सबसे ज्यादा जाटों की है… कह रहे हैं कि आप किसी भी सीट से आकर चुनाव लड़ लीजिए. पार्टी अगर हरियाणा में चुनाव लड़ाएगी तो चले जाएंगे और कोई जगह नहीं जाएंगे.”

गौरतलब है कि साल 1991 से अभी तक बृजभूषण शरण सिंह छह बार सांसद रह चुके हैं. इसमें तीन बार कैसरगंज, दो बार गोंडा और एक बार बलरामपुर से वह सांसद रहे. एक बार उनकी पत्नी भी जीती हैं. बृजभूषण सिंह का बेटा बीजेपी से विधायक हैं. बृजभूषण शरण सिंह अपने इलाके के दबंग ठाकुर नेता हैं. कई दर्जन शिक्ष

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT