पश्चिमी UP में पिछली बार से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेगी BJP: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में ज्यादा सीटें…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में ज्यादा सीटें जीतेगी और किसानों के प्रदर्शन का क्षेत्र में जनभावना पर कोई असर नहीं होगा.
बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव के सह-प्रभारी ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी, योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत ‘गुंडाराज’ के खिलाफ कार्रवाई, ‘अभूतपूर्व’ विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण बनी सकारात्मक जन भावना के दम पर राज्य में 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी.
तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को फायदा मिलेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “हम विधेयक किसानों के लाभ के लिए लाए थे. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा, किसी न किसी कमी के कारण, हम किसानों को समझा नहीं पाए. अगर विधेयक निरस्त भी किए गए हैं, तो यह राष्ट्रीय हित में किया गया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “मैं कानूनों के निरस्त होने से पहले मेरठ और सहारनपुर गया था…उस वक्त भी जनभावना बहुत सकारात्मक थी.” साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैलियों में बड़ी भीड़ देखी जा सकती थी और लोगों में बहुत उत्साह था.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा की 76 सीटें पश्चिम उत्तर प्रदेश से आती हैं. 2017 में, बीजेपी ने क्षेत्र की 76 में से 66 सीट पर जीत हासिल की थी वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) को चार, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को तीन और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी.
ADVERTISEMENT
ठाकुर ने कहा कि आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में “गुंडाराज और माफियाराज” को खत्म किया है जबकि पूर्व की सरकारें उन्हें कथित तौर पर संरक्षण देती थी.
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार के शासन काल के दौरान राज्य में गुंडाराज और माफियाराज के चलते लोग उत्तर प्रदेश से भाग गए थे और अब वे आदित्यनाथ शासन का काम देखकर लौट रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी ने जहां महिलाओं पर कथित तौर पर अत्याचार किया था, वहीं उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार के तहत कोई भी महिलाओं को बुरे इरादे से देखने की हिम्मत नहीं कर सकता.
ADVERTISEMENT
अपने उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान के लिए कांग्रेस के महिला केंद्रित दृष्टिकोण पर एक सवाल के जवाब में, ठाकुर ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों के साथ हाथ मिलाया था.
उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी यह स्वीकार नहीं करेंगी कि एसपी ने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडों का समर्थन किया था?”
ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं अब रात में भी बाहर निकल सकती हैं और ‘गुंडाराज और माफियाराज’ के खिलाफ आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई के चलते अब कारोबारियों में भी विश्वास पैदा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सकारात्मक जनभावना के चलते हम 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में लौटेंगे… पिछले दो वर्षों में कोविड से उत्पन्न समस्याओं के बावजूद हम राज्य के कोने-कोने में विकास लाए हैं.”
ब्राह्मण समुदाय में नाराजगी की खबरों पर ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करती है.
अनुराग ठाकुर बोले- ‘इत्र कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई पर SP को मिर्ची क्यों लग रही’
ADVERTISEMENT