यूपी चुनाव में बड़ी जीत के बाद स्थापना दिवस को जलसे की तैयारी में BJP, भव्य होगा आयोजन

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्ण बहुमत पाकर दोबारा यूपी की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी के लिए इस बार का स्थापना दिवस खास होगा. 6अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर हर साल आयोजन करने वाली बीजेपी इस बार यूपी में इसे भव्य रूप में मनाएगी. इसके लिए जहां प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित लिए जाएंगे, वहीं स्थापना दिवस से अम्बेडकर जयंती (14अप्रैल) तक सेवा सप्ताह भी मनाया जाएगा.

6 अप्रैल को पार्टी प्रदेश भर में मंडल स्तर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कार्यक्रम की जो रूपरेखा बनाई गई है, उसके अनुसार पार्टी हर मंडल में 3 कार्यक्रम करेगी. पहले कार्यक्रम के तहत पार्टी का झंडा फहराया जाएगा. इसके बाद कार्यकर्ता शोभायात्रा निकालेंगे.

इस बार पार्टी की शोभायात्रा खास होगी. इसमें कार्यकर्ता पार्टी की टोपी लगाकर और पार्टी का पटका गले में डालकर निर्धारित मार्गों से निकलेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता देश भक्ति के गीत गाते हुए चलेंगे. पदाधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि कार्यकर्ता पूरे अनुशासन में रहें, जिससे अच्छा संदेश जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शोभायात्रा की एक और खास बात होगी कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और योजनाएं लिखी हुईं तख़्तियां (प्लेकार्ड) लिए रहेंगे. ये भी लोगों को संदेश देने के लिए है कि पार्टी सिद्धांतों पर अमल करती है और पार्टी की सरकार के लिए क्या प्राथमिकता है.

अंबेडकर जयंती तक सेवा सप्ताह, शामिल होंगे सांसद, विधायक

कार्यकर्ताओं की शोभायात्रा एक निर्धारित जगह समाप्त होगी, जहां कार्यकर्ता एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. उस दिन पीएम मोदी देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बूथ समिति, सदस्य, पन्ना प्रमुख शामिल होंगे. 6 अप्रैल को होने वाली पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक बीजेपी ‘सेवा सप्ताह’ भी मनाएगी. इसमें सभी सांसद, विधायक, मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके तहत चौराहों पर महापुरुषों की मूर्तियों के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर उनका माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही रक्तदान शिविर, सेवा कार्य और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार पार्टी सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश जारी करेगी कि इन कार्यक्रमों में शामिल हों. इसके अलावा स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बीजेपी का ध्वज लगाएंगे. आपको बता दें कि प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. इस दिन हर साल पार्टी कई कार्यक्रम आयोजित करती है. पर इस बार पार्टी के की यूपी में खास मौक़ा है. इस बहाने पार्टी जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है, वहीं लोगों के बीच जाकर उनको जोड़ना चाहती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT