कुशीनगर के दंगल में दो सांसदों की कुश्ती! रवि किशन ने विजय दुबे पर लगाया लंगड़ी दांव पर चला नहीं
भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद कुश्ती के रण में एक दूसरे के खिलाफ उतर गए और एक दूसरे के खिलाफ जमकर दांव अजमाए. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है.
ADVERTISEMENT
अक्सर आपने सियासी लोगों को चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते और दांव अजमाते देखा होगा. मगर उत्तर प्रदेश से जो वीडियो सामने आई है, उसकी जमकर चर्चा की जा रही है. दरअसल यूपी के 2 सांसद असल में एक-दूसरे के खिलाफ दांव अजमाने लगे. बकायदा दोनों सांसद कुश्ती के रण में कूदे और एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश करने लगे. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आई तस्वीर इस समय हर आम और हर खास में चर्चाओं का विषय बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसदों ने कुश्ती में दो-दो हाथ किए और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर दांव अजमाए. ये कुश्ती का रण कुशीनगर में हुआ. आमने-सामने थे गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन और कुशीनगर से ही सांसद विजय दुबे. दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ कुश्ती के रण में उतर गए.
दोनों ने एक-दूसरे पर खूब की जोर अजमाइश
दरअसल पिछले 95 सालों से कुशीनगर में आयोजित हो रहे विराट दंगल में सांसद रवि किशन भी पहुंचे और सांसद विजय दुबे भी पहुंचे. इस दौरान रवि किशन ने दंगल के मैदान में विजय दुबे को ललकार दिया. फिर क्या था, विजय दुबे ने भी रवि किशन की ललकार स्वीकार कर ली और दोनों दंगल में एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 हाथ करने आ गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दर्शकों ने भी खूब लिया आनंद
विराट दंगल में 2 सांसदों को आपस में भिड़ता देखने की कल्पना खुद दर्शकों ने भी नहीं की होगी. मगर जब दोनों सांसद आमने-सामने आ गए, तब दर्शक भी रोमांचित हो उठे. दंगल के दौरान सांसद रवि किशन ने सांसद विजय दुबे को चारों खाने चित करने की काफी कोशिश की. मगर रवि किशन नाकाम रहे और फिर दोनों सांसदों ने गले मिल इस कुश्ती दंगल को खत्म किया. फिलहाल भाजपा के दोनों सांसदों के बीच हुए कुश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT