कुमार विश्वास को राज्यसभा भेज सकती है BJP, यूपी से ये नाम रेस में सबसे आगे

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

कवि कुमार विश्वास. (फाइल फोटो)
kumar vishwas
social share
google news

Uttar Pradesh News : 2024 लोक सभा चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से जुड़ी 10 सीटें खाली हो रही है, जिसमें सीटों को लेकर एक बार फिर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है. हालांकि अंक गणित के हिसाब से फिलहाल के तौर पर दोनों पार्टियों सात और तीन सांसद मिलने की उम्मीद है. वहीं राज्यसभा के 7 सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया. कुमार विश्वास के भी नाम की भी चर्चा है  जबकि सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव है.

सात सीटें जीतने की तैयारी

सोमवार शाम मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नाम को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी ने सात सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है, जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा भेजने के लिए उनका नाम भी शामिल है. जबकि चर्चा यह है कि कुमार विश्वास का भी नाम पैनल में रखा गया है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है.

कुमार विश्वास के नाम की भी चर्चा

कुमार विश्वास को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही है. अब ऐसे में उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा या लोकसभा लड़ाया जाएगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. उत्तर प्रदेश से 10 राज्य सभा की सीटें खाली हो रही है, जिसमें से सा सीटें बीजेपी के खाते में जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी. माना जा रहा है कि 7 सीट बीजेपी की और दो सेट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है. लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है यानी कि अपना आठवां उम्मीदवार उतार सकती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा की तैयारी

मुख्यमंत्री की आवास पर हुई इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक इसके अलावा देश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे. जल्द ही यह सभी 35 नाम केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे जिसमें से 7 नाम पर बीजेपी का आलाकमान अपनी सहमति देगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT