कंगना के आजादी वाले बयान पर बोले लक्ष्मीकांत वाजपेयी- ‘लोगों के बलिदान को नहीं भुला सकते’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शनिवार को कहा कि वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादास्पद बयान से सहमत नहीं हैं.

वाजपेयी ने कहा कि कंगना के जिस बयान पर चर्चा हो रही है वह उससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा,

“मैं तो बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हजारों बलिदानों के बाद 1947 में देश को मिली आजादी पर प्रश्न चिह्न खड़ा करना ठीक नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में व्यापक सुधार हुए हैं और जनहित के काम हुए हैं, लेकिन इससे स्वतंत्रता संग्राम में लोगों के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता है.”

लक्ष्मीकांत वाजपेयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि एक टीवी चैनल में चर्चा के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने कथित तौर पर कहा था, “वह आजादी नहीं थी, वह भीख थी और जो आजादी मिली है, वह 2014 में मिली है.”

इस बीच शनिवार को मेरठ के अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है. उनका कहना है कि कंगना रनौत ने जो बयान दिया है, उससे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है.

मामले में सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है. लेकिन, क्योंकि हमारे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है इसलिए इस तहरीर पर यहां से कोई कार्रवाई कर पाना संभव नही है.

ADVERTISEMENT

कंगना पर भड़के वरुण गांधी! वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह?’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT