जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा, आजकल वो चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं: नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लगातार चुनावी रैलियां कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘जन विश्वास यात्रा’ के तहत बस्ती में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती पर निशाना साधते हुए कहा,

“क्या अखिलेश जी ऐसी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं? क्या बहन मायावती जी कभी हिम्मत कर सकती हैं? यह भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियों की संस्कृति का अंतर है.”

जेपी नड्डा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जेपी नड्डा ने कहा, “बीजेपी के पास ‘भरोसा’ का मंत्र है. भ- से भत्ता, अ- से आवास, र- से राशन और स- से सुरक्षा. बीजेपी ने हमेशा जनता की बात सोची है.” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “तंत्र क्या है? उनका तंत्र है दंगों का तंत्र, उनका तंत्र है भ्रष्टाचार का तंत्र, उनका तंत्र है तुष्टिकरण का तंत्र, उनका तंत्र है माफिया राज का तंत्र और उनका तंत्र है परिवारवाद का तंत्र. हमरा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.”

जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, “जिन्होंने देश का विभाजन किया उनके नाम को लेकर आज भी समाज को बांटने पर तुले हैं. ये है अखिलेश की सरकार और ये हैं अखिलेश के लोग.”

ADVERTISEMENT

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी कि नहीं? रामभक्तों को हर तरह से प्रताड़ना दी थी कि नहीं? आजकल अखिलेश घंटी बजा रहे हैं मंदिर में. जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा, आजकल वो चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं.”

जेपी नड्डा ने कहा, “अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए थे. लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी. बाद में उनमें से 4 को सजा-ए-मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ. क्या आतंकियों को बचाने वाली ऐसी सरकार आपको चाहिए?

इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा,

  • “योगी सरकार ने 1.40 लाख करोड़ रुपये गन्ना किसानों को भुगतान किया है. 11 हजार करोड़ रुपये पिछली अखिलेश की सरकार का बकाया भुगतान किया है.”

ADVERTISEMENT

  • “याद रखो 25 सितंबर 2015 को गंगा के घाट पर संतों पर लाठी चलाने का काम अखिलेश की सरकार ने किया था.”

  • “आज अकेली भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, आप जैसे कार्यकर्ता हैं, कार्यक्रम है, विकास की योजना है, जो सबको साथ लेकर चलने की ताकत है, किसी और पार्टी के पास नहीं है.”

  • “आप ही हैं न अखिलेश जी जिनका मंत्री खनन माफिया में संलिप्त होकर आज भी जेल में है, ये है आपका रिपोर्ट कार्ड. आपकी रिपोर्ट है गोमती रिवर फ्रंट पर 1600 करोड़ रुपये का घोटाला.”

  • “उत्तर प्रदेश में अब फर्क साफ दिखता है. अब योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के बैंक खाते में जाता है. अखिलेश जी के समय में पैसा सीधा उनके ही खाने के लिए जाता था.”

  • यूपी चुनाव: जेपी नड्डा बोले- ‘भ्रष्टाचार और दुराचार की पर्यायवाची है समाजवादी पार्टी’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT