यूपी: लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP ने आजमगढ़ से निरहुआ, रामपुर से घनश्याम लोधी को दिया टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आजमगढ़ को लेकर बीजेपी ने कोई खास उलटफेर नहीं करते हुए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि रामपुर को लेकर बीजेपी ने एक बड़ा दांव जरूर खेल दिया है. रामपुर में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम लोधी को कैंडिडेट बनाया है.

यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आजमगढ़ को लेकर बीजेपी ने कोई खास उलटफेर नहीं करते हुए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि रामपुर को लेकर बीजेपी ने एक बड़ा दांव जरूर खेल दिया है. रामपुर में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम लोधी को कैंडिडेट बनाया है.

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर दांव खेलते हुए सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं और युवा नेता के तौर पर इनकी पहचान है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आजमगढ़ में अपना पूरा जोर मुस्लिम वोटर्स पर लगाते हुए गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने यह भी घोषणा की है कि वह रामपुर लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. ऐसे में अब सबकी नजर रामपुर से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट घोषणा के ऊपर टिकी हुई है.

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के अस्पताल में मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने आजम खान को रामपुर में कैंडिडेट तय करने के लिए फ्री हैंड दे दिया है. चर्चा यह भी हो रही है कि आजम खान के परिवार से कहीं उनकी बहू सिदरा अदीब तो यह उपचुनाव नहीं लड़ेंगी? हालांकि अभी आजम खान की तरफ से इसे लेकर अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं.

आपको बता दें कि यूपी के रामपुर और आजमगढ़ में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव होगा और 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

ADVERTISEMENT

लोकसभा उपचुनाव: अखिलेश के लिए खुद चक्रव्यूह तैयार कर रहे शाह? जानिए कौन किसपर भारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT