यूपी: 2024 चुनाव की फाइनल तैयारी में जुटी भाजपा, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी ये जानकारी
नए साल आगाज के साथ ही बीजेपी उत्तर प्रदेश में मिशन-2024 के मंथन में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो…
ADVERTISEMENT
नए साल आगाज के साथ ही बीजेपी उत्तर प्रदेश में मिशन-2024 के मंथन में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर खाका तैयार करेंगे. वहीं इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक है.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का लखनऊ दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. प्रदेश पदाधिकारी, प्रभारी और कमेटी मोर्चा, प्रकोष्ठ इन सब की बैठक हो रही है.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि बैठक में राजनीति के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए और नगर निगम के लिए संगठन बूथ स्तर तक जो संरचना उसकी भी बातचीत होगी. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरक्षण का मुद्दा विपक्ष फालतू में उठा रहा है. हमने न्यायालय के कहने पर टीम भी बनाई गई है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रायश्चित यात्रा निकालते तो ज्यादा अच्छा होता. देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा समर्थन कांग्रेस को मिला और अपने शासन में रहते हुए उन्होंने कभी या नहीं सोचा कि भारत को जितनी घटनाएं घटित हुई उसे कैसे रोका जाए. वहीं नोटबंदी पर न्यायालय के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह प्रस्ताव बहुत महत्वपूर्ण रहा. विकास की गतिविधियों में इसका बहुत बड़ा योगदान है.
UP निकाय चुनाव: योगी सरकार के बाद सपा भी गई SC, OBC रिजर्वेशन को लेकर की ये मांग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT