‘बाबा केवल घंटी बजवाते हैं…’, तेजस्वी यादव ने सीएम योगी को लेकर कह दी बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : साल 2024 में होने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले देश की राजनीति में बढ़ती तपिश अब महसूस किया जा सकता है. नेताओं के बयानों ने ठंड के मौसम में भी देश के राजनीतिक तापमान को गिरने नहीं दिया है. वहीं अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान ने सियासि गलियारों में हलचल मचा दिया है. तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यानाथ को लेकर तंज कसा है.

सीएम योगी पर कसा तंज

बिहार के डिप्टी सीएम दरभंगा में एक रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने कहा कि, ‘यूपी के लोगों को नौकरी के लिए बिहार आना पड़ रहा है, वहां के लोग भी बोलने लगे हैं कि बाबा केवल घंटा बजवाते हैं और कुछ नहीं. तेजस्वी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद करने से लोगों के पेट नहीं भरते हैं.’ बता दें कि तेजस्वी यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव ने रैली में आगे कहा कि, ‘आप इन लोगों की अफवाहों में मत रहिए, मंदिर और मस्जिद से पेट नहीं भरता है. ठीक है, आस्था है, भगवान है और भगवान का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन पूजा पाठ दिखावटी नहीं होना चाहिए.’

बता दें कि तेजस्वी यादव ने ये बयान शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के बाद दिया है. गौरतलब है कि बिहार में BPSC द्वारा 1,70,461 पदों पर हुए शिक्षक भर्ती में उत्तर प्रदेश के कई युवाओं ने परीक्षा पास की और बिहार में सरकारी शिक्षक बन गए. इस बात को लेकर बिहार में सत्ताधारी पार्टी पार्टी आरजेडी पहले भी यूपी में बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुकी है. वहीं अब आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस संदर्भ में ही अपना बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT