रामचरितमानस चौपाई विवाद में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, कहा- अब वक्त आ गया…
Ramcharitmanas Chaupai controversy: यूपी में इस वक्त रामचरितमानस की एक चौपाई को लेकर सियासी विवाद जोरों पर है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी…
ADVERTISEMENT
Ramcharitmanas Chaupai controversy: यूपी में इस वक्त रामचरितमानस की एक चौपाई को लेकर सियासी विवाद जोरों पर है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद अखिलेश यादव ने इसे ‘शूद्र पॉलिटिक्स’ का रूप दे दिया है. इस विवाद में अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की भी एंट्री हो गई है. रामचरितामानस की जिस चौपाई को लेकर विवाद हो रहा है, उसे लेकर चंद्रशेखर आजाद की भी टिप्पणी सामने आई है.
आपको बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को मऊ पहुंचे थे. वह द्वितीय अधिवक्ता सम्मेलन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मऊ के एक प्लाजा में पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हुए. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले जातिवार जनगणना की मांग को लेकर पूरे देश में एक बड़े आंदोलन करने की बात भी कही. साथ ही, भाजपा और आरएसएस पर पिछड़े और दलित समाज की घोर उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया.
रामचरितमानस की चौपाई पर क्या कहा?
रामचरितमानस की चौपाई को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उसमें शूद्र और महिलाओं के ऊपर जो अपमानित करने जैसे टिप्पणियां हैं, उनको बाहर निकालने का समय आ गया है और हमारा सबसे बड़ा धर्म ग्रंथ भारतीय संविधान है. प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्वस्था बीजेपी नेताओं की चौखट पर दम तोड़ रही है. चंद्रशेखर ने नगर निकाय चुनाव में गठबंधन के साथ मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की भी बात कही. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि दलित, पिछड़े,आदिवासी, अल्पसंख्यक को भी हाई कर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज बनने का अधिकार मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, ‘जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार में घोटाले हुए हैं और पेपर लीक हुए हैं, मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की बात करते हैं लेकिन कानून व्यवस्था कहां है? वह तो बीजेपी नेताओं के चौखट पर दम तोड़ चुकी है. 68 हजार शिक्षक भर्ती में 20000 पदों पर घोटाला हुआ था. उस शिक्षा मंत्री को जेल भेजना चाहिए था, जबकि उनको जेल भेजने के बजाय आज तक वह पद दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों को नहीं मिले. जो लोग आज मुझे खून दे रहे हैं वह कल मुझे वोट भी देंगे. पिछली बार उनको लगा चंद्रशेखर भाई नहीं जीत पाएंगे इसलिए उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए वोट किया. एक बात तो सच है कि भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के लोग आज भी दलित पिछड़े आदिवासियों को इंसान समझने के लिए तैयार नहीं हैं. उनकी पार्टियों में भी आज जो ऐसे लोग हैं उनको जातिगत टिप्पणी करके अपमानित करते हैं.’
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, ‘बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिसके दम पर लोगों के बीच में जाकर वोट मांग पाए. मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा जी की सभा में लोग मौजूद नहीं थे. अब उनका एक ही उद्देश्य है कि किस तरह से हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बना रहे. इसलिए जानबूझकर मुस्लिम नेताओं को, मुस्लिम व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है, जिससे कि उनको दिखाकर एक माहौल बनाया जाए. जनता अब समझ चुकी है वह सबक सिखाएगी.’
ADVERTISEMENT