बागपत: वोटिंग से पहले बवाल, BJP प्रत्याशी के रोड शो पर हमला, समर्थकों संग भी हुई मारपीट

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और वर्तमान में विधायक सहेंद्र रमाला के रोड शो पर हमले की घटना सामने आई है. आरोप है कि छपरौली में विधायक रमाला के रोड शो के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया और उनके समर्थकों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सहेंद्र रमाला पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह से सुरक्षित बचा लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सहेंद्र रमाला ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रमाला का कहना है कि विपक्षी उनके जनसमर्थन से ‘बौखलाए’ हुए हैं और उसी को लेकर उनके काफिले पर हमला किया गया है.

मामले में बीजेपी प्रत्याशी रमाला ने यूपी तक को बताया,

ADVERTISEMENT

“मेरे कुछ साथियों एक साथ अभद्रता की गई है. मुझे इस बात का बेहद दुख है कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई…ये हमारे लोकतंत्र में शर्मनाक बात है. इस तरह की घटना की मैं निंदा करता हूं. सभी क्षेत्रवासियों से अपील करना चाहता हूं कि कानून व्यवस्था बनाए रखें. लोकतंत्र का सम्मान करें.”

सहेंद्र रमाला

पुलिस का क्या कहना है?

बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है, “सोशल मीडिया पर छापरौली के वर्तमान विधायक सहेंद्र रामाला के समर्थकों के साथ मारपीट के वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. मैंने घटनास्थल का खुद निरिक्षण किया है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

‘इस बार विधायक बनकर दिखा दो’, मुजफ्फरनगर में लोगों ने जब बीजेपी MLA को घेरा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT