उपचुनाव काउंटिंग LIVE: हार के बाद SP प्रत्याशी धर्मेंद्र ने अखिलेश को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बताया. सपा चीफ अखिलेश के आजमगढ़ में चुनाव प्रचार में नहीं आने पर धर्मेंद्र ने कहा, “अखिलेश ने अपनी कुछ मर्यादा बनाई थी, उनके ना आने पर मैं भी जिद पकड़ लेता, अगर मैं आम कार्यकर्ता होता. पर मैं उनका भाई भी हूं, मैं ऐसा नही कह सकता, उनसे जो हो सकता था उन्होंने किया.”

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार धमकाए जा रहे थे, लगातार पुलिस प्रेशर बना रही थी. मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं.

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया है. जीत के बाद निरहुआ ने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करूंगा. पिछली बार सपा बसपा के साथ मिलकर लड़ी थी इसलिए बच गए थे. वरना पिछली बार ही बीजेपी बन गई होती.

उन्होंने कहा कि बसपा को लेकर आरोप बेबुनियाद. बीजेपी ने आजमगढ़ में अकेले लड़ाई लड़ी है. निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ के लिए कहूंगा आपने सपोर्ट किया है अब बाकी का काम हम करेंगे.

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“मित्रो…डबल इंजन की सरकार ने इस उपचुनाव में डबल जीत हासिल की है. दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई को बीजेपी ने जीत में बदलकर 2024 के लिए एक दूरगामी संदेश दे दिया है.”

“विधान परिषद चुनावों के बाद 2 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव हुए हैं और दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने विजय प्राप्त की है.”

ADVERTISEMENT

“आज के इस चुनाव में एक बार फिर से प्रदेश के दंभी, नकारात्मक सोच और अपनी विध्वंसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात तत्वों को, उन परिवारवादी तत्वों को एक बार फिर से स्पष्ट संदेश जनता जनार्दन ने दिया है.”

“जनता जनार्दन के आशीर्वाद ने इस विजयश्री के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अंदर 2024 के विजयश्री के लिए एक दूरगामी संदेश भी दिया है. 2024 में बीजेपी यूपी के अंदर प्रचंड बहुमत के साथ 80 में से 80 लोकसभा सीटों की ओर विजयश्री के लिए अग्रसर हो रही है. यह संदेश आज की जीत ने सभी के सामने बहुत स्पष्ट रूप से दिया है.”

ADVERTISEMENT

“मैं आज की जीत लिए अपने दोनों उम्मीदवार श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और श्री घनश्याम सिंह लोधी को उन्हें ह्रदय से बधाई देता हूं. मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लड़ाई को विजयश्री में बदलने का काम किया उनका ह्रदय से अभिनंदन करता हूं.”

सपा प्रत्याशी आसिम राजा की हार के बाद आजम खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पहली बार हुआ है कि यहां औरतें पिटी हैं और बहुत बड़ी तादाद में पिटी हैं. इस जिले की तहजीब को पुलिस के बूटों तले मसला गया है, बुरी तरह मसला गया है. धोखा दिया है यहां के अधिकारियों ने.” आजम ने कहा कि अगर मुसलमानों से इतनी ही घृणा है तो उन्हें वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जाए.”

रामपुर विधायक ने कहा कि यही चाहते थे कि हम नंबर दो के शहरी हो जाएं, हमने मान लिया है. हम तो अपने आंसू भी नहीं निकलने देते हैं. चश्मा लगा कर पोंछ लेते हैं. अपना दर्द भी बयान नहीं करते हैं कि कहीं दीवारें सुन लें और शिकायत न कर दी जाए. इस कदर टूट गए हैं हम अपने अंदर. मगर टूटा हुआ शरीर अभी भी लोकतंत्र की हिफाजत के लिए खड़ा हुआ है. आप सब का बहुत शुक्रिया. आसिम राजा कल भी हमारे थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे.”

रामपुर में अपनी हार के बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “रामपुर में चुनाव हुआ ही कहां? हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि इस चुनाव को रद्द किया जाए.”

रामपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी बोली, “रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है.”

सीएम ने आगे कहा, यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!”

आजमगढ़ उपचुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ ने ट्वीट कर कहा, “जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.”

आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नतीजे आते देख पार्टी समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता यहां ‘मोदी-योगी’ के नारे लगा रहे हैं.

आजमगढ़ में बीएसपी के प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने कहा, “मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं. हमारी पार्टी प्रमुख मायावती ने जो कुछ भी संभव हुआ वह किया. मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. हमारा संदेश जनता तक नहीं पहुंच सका. हम 2024 में फिर लड़ेंगे.”

आपको बता दें कि रामपुर में बीजेपी की जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि आजमगढ़ में भी सपा की हार हो सकती है. फिलहाल बीजेपी के निरहुआ 10649 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में अब बीजेपी के निरहुआ 12263 वोटों से आगे हो गए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर सपा के धर्मेंद्र यादव बने हुए हैं.

आपको बता दें कि रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने सपा के आसिम राजा को 42192 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी अब 41675 वोटों से आगे हो गए हैं. वहीं, आजमगढ़ में निरहुआ ने 10854 वोटों की बढ़त बना ली है.

आजमगढ़ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, भाजपा के निरहुआ को अब तक 193802 जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 186578 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 7224 वोटों का अंतर है.

आपको बता दें कि रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी अब निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर हो गए हैं. लोधी और आसिम राजा के बीच अब 27365 वोटों का बड़ा अंतर हो गया है.

वोटों की काउंटिंग के बीच भाजपा नेता बीएल संतोष ने रामपुर में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 1.15 बजे तक आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ 1935 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 19552 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी बड़ी बढ़त के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं. भाजपा के घनश्याम लोधी को 313359 जबकि सपा के आसिम राजा को अब तक 299164 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 14195 वोटों का अंतर है. वहीं आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव फिर आगे हो गए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 12.50 बजे तक आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ 1814 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 11484 वोटों से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा 214053 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी 197464 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. आसिम राजा 16,589 वोटों से आगेव चल रहे हैं.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, आजमगढ़ में निरहुआ अब 5864 वोटों से धर्मेंद्र यादव से आगे हो गए हैं.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव से फिर आगे हो गए हैं. दोनों के बीच अभी 150 वोटों का अंतर है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव फिर आगे हो गए हैं. अब तक धर्मेंद्र यादव को 106312, निरहुआ 106246 और गुड्डू जमाली को 87433 वोट मिले हैं. बता दें कि धर्मेंद्र यादव सिर्फ 66 वोटों से निरहुआ से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में 16वें राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा 191148 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी 177642 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें कि आसिम राजा 13506 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग की 11:55 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव से आगे हो गए हैं. दोनों के बीच मार्जिन अब 5 हजार से ज्यादा वोटों का हो गया है.

रामपुर में 14वें राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा 168846 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी 154364 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें कि आसिम राजा 14482 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में काउंटिंग के बीच धर्मेंद्र यादव ने कहा है, “हमें भरोसा है, यहां जीत समाजवादी पार्टी की होगी. अखिलेश यादव से लगातार बातचीत चल रही है और वह भी आंकड़ों से खुश हैं. एक बार पूरे आंकड़े आ जाएं, उसके बाद ही हम जीत की बात करेंगे. आजमगढ़ का शुक्रिया.”

रामपुर में 13वें राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा 154487 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी 145389 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

रामपुर में शुरूआती रुझानों से लेकर अब तक सपा के आसिम राजा बढ़त बनाए हुए हैं. वह भाजपा के घनश्याम लोधी से 7911 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक आसिम राजा को 136881 जबकि घनश्याम लोधी को 128970 वोट मिले हैं.

आजमगढ़ में काउंटिंग के बीच सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से यूपी तक के संवादाता राजीव कुमार ने खास बातचीत की है. इस दौरान यादव ने दावा करते हुए कहा कि उपचुनाव में उनकी 200% जीत होगी.

ताजा रुझानों के अनुसार, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 9177 वोटों के अंतर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. अब तक धर्मेंद्र यादव को 46254 वोट, भाजपा के निरहुआ को 37077 और बसपा के गुड्डू जमाली को 36049 वोट मिले हैं.

मतदान के बीच सपा के उम्मीदवार आसिम राजा से यूपी तक के संवाददाता अमीर खान ने खास बातचीत की है. इस दौरान आसिम राजा ने कहा,

“काउंटिंग चल रही है, टोटल वोट में आगे हैं. इंशाल्लाह जीतेंगे. पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी की काफी वोटों से जीत होगी.”

आसिम राजा

चुनाव आयोग की 10:30 तक की रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर में सपा के आसिम राजा 8578 वोटों के अंतर के साथ बीजेपी के घनश्याम लोधी से आगे चल रहे हैं. वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 8221 वोटों के अंतर के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बीएसपी के गुड्डू जमालो दूसरे और बीजेपी के निरहहुआ तीसरे नंबर पर हैं.

आपको बता दें कि रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा को अब तक 66514 वोट, जबकि बीजेपी के घनश्याम लोधी को 52787 वोट मिले हैं. आसिम राजा 13727 वोटों से घनश्याम लोधी से आगे चल रहे हैं.

आपको बता दें कि शुरूआती रुझानों में बीजेपी के निरहुआ को 10755, सपा के धर्मेंद्र यादव को 10257 और बीएसपी के गुड्डू जमाली को 6630 वोट मिले हैं.

शुरूआती रुझानों के अनुसार रामपुर में अब तक सपा के आसिम राजा को 22219 जबकि बीजेपी के घनश्याम लोधी को 15462 वोट मिले हैं. आसिम राजा 6757 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी के दिनेश लाल याद उर्फ निरहुआ 647 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. सपा के लिए रामपुर से शुरुआती खुशी का मौका आया है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 700 से अधिक वोटों से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी पर बढ़त बनाए हुए हैं.

आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के आरोपों पर जिले के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यहां सब निष्पक्ष तरीके से हो रहा है. ऐसी कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई. केवल कुछ देर का कन्फ्यूजन हो गया था. जिसे दूर कर लिया गया है.

वहीं एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां पर सभी उम्मीदवार आ सकते हैं, केवल उनके पास कार्ड होना जरूरी है. सपा के एजेंट्स पहले से अंदर हैं तो ईवीएम पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. निष्पक्षता के साथ काम होगा. धर्मेद्र यादव भी अंदर जा चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर और आजमगढ़ में मतगणना शुरू हो चुकी है.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यादव के अनुसार, EVM से खिलवाड़ हो रहा है.

रामपुर और आजमगढ़ में मतगणना स्थलों के बाहर भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई. चेकिंग के बाद ही लोगों को मतगणना स्थलों की ओर जाने दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को क्रमश: 49.43 फीसदी और 41.39 फीसदी मतदान हुआ था. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद रामपुर सीट रिक्त हुई है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मतदान के बाद आज यानी रविवार को 8 बजे के बाद से मतगणना शुरू होगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT