गाड़ी की बीच सीट पर आजम खान को बैठा रही थी पुलिस, भड़क कर कहने लगे ये सारी बात
आजम खान को जब पुलिस आज तड़के 4.40 बजे रामपुर जेल से बाहर लेकर आई तो आजम खान कई बार पुलिस अधिकारियों पर ही भड़के.
ADVERTISEMENT
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के कद्दावर नेताओं में से एक और उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता आजम खान (Azam Khan News) के दिन फिलहाल खराब चल रहे हैं. कभी एक समय जिस आजम खान के आदेश पर पुरा प्रशासन हिल जाता था, आज वहीं आजम खान कानून और पुलिस के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. इसकी जाता तस्वीर आज यानी 22 अक्टूबर को उस वक्त देखने को मिली, जब पुलिस अचानक रामपुर जेल (Rampur News) में बंद आजम खान और उनके विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को अचानक जेल से बाहर ले आई. आजम खान और उनके बेटे को देखकर ये साफ लग रहा था कि उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस उन्हें कहां लेकर जा रही है.
इसी दौरान आजम खान ने मीडिया को देखकर अपने एनकाउंटर होने का भी शक जताया. आजम खान ने कहा कि, हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है. कुछ भी हो सकता है. आजम खान के मुंह से निकले इन शब्दों पर किसी को विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि शायद ही कभी किसी ने उम्मीद की होगी कि आजम खान कभी कुछ ऐसा भी कह सकते हैं.
सीट पर भी भड़क गए आजम खान
सुबह तड़के करीब 4.40 बजे आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को रामपुर जेल से बाहर लाया गया. इस दौरान आजम खान पुलिस पर कई बार भड़के. उनका चेहरे देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता था कि वह कितने तनाव में हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान पुलिस ने उन्हें गाड़ी के बीच में बैठाने की कोशिश की. मगर आजम खान ने साफ मना कर दिया. आजम खान ने कहा, “हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे. हम बीमार आदमी हैं, हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे.”
‘हमारी उम्र को तो देखिए’
आजम खान के ये कहने के बाद भी पुलिस आजम खान को बीच में बैठाने की कोशिश करती रही. मगर आजम नहीं माने. आजम ने इसके बाद कहा, “हमारी कमर ही इस काबिल नहीं है. मैं बीच में बैठ ही नहीं पाऊंगा. कम से कम आप हमारी उम्र का तो ख्याल रखिए.”
ADVERTISEMENT
इस दौरान आमज खान ने पुलिस से ये भी कहा कि चाहे तो आप हमारे हाथ-पैर तोड़ कर ले जाओ. मगर हम गाड़ी के बीच में नहीं बैठ पाएंगे.
हम बीमार आदमी हैं भाई, बीच में नहीं बैठ पाएंगे, बिल्कुल नहीं बैठेंगे: आज़म ख़ान।
रामपुर जेल से शिफ्ट करने के दौरान आज़म ख़ान ने कार में बीच की सीट पर बैठने से किया इनकार।#AzamKhan #UPPolice #UttarPradesh pic.twitter.com/y4p7ARG1ha
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 22, 2023
ADVERTISEMENT
आजम को सीतापुर जेल ले जाया गया
बता दें कि पुलिस ने आजम खान को रामपुर जेल से निकालकर सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है. तो वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आपको ये भी बता दें कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को रामपुर जेल में ही रोक लिया गया है. इसका मतलब साफ है कि अब आजम परिवार के 3 सबसे अहम सदस्य यूपी की 3 अलग-अलग जेलों में बंद रहेंगे.
ADVERTISEMENT