घर से चंद दूरी पर ही कैदी नंबर-338 हुए आजम, पत्नी-बेटे के साथ यूं कट रहे जेल के दिन-रात
आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा रामपुर जेल में बंद हैं. अब जेल अधिकारी ने सामने आकर बताया है कि आजम खान परिवार के साथ जेल में क्या-क्या हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Rampur News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, अपनी पत्नी और बेटे के साथ रामपुर की जेल में बंद हैं. दरअसल दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा को 7-7 साल की सजा हुई है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को रामपुर जेल में भेज दिया था.
कभी उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी पैठ रखने वाले खुद आजम खान, उनके बेटे और पत्नी का नया पता अब रामपुर जेल हो गया है. सांसद, मंत्री और विधायक जैसे पदों पर रहने वाले आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और आजम की पत्नी को कैदी नंबर भी जेल प्रशासन की तरफ से दे दिया गया है.
कैदी नंबर- 338 हुए आजम खान
बता दें कि जेल में आजम खान को 338 नंबर मिला है. जिसके बाद आजम खान कैदी नंबर-338 हो गए हैं. इसी के साथ आजम की पत्नी तंजीन फातिमा कैदी नंबर-339 हो गई हैं तो वहीं विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला खान कैदी नंबर-340 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस राजनीतिक परिवार के सदस्यों की रामपुर जिला जेल में दिन-रात कैसे गुजरे इसको लेकर UP Tak ने रामपुर जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत मौर्य से बात की. जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.
सामान्य कैदियों की तरह किया गया बर्ताव
रामपुर जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत मौर्य का कहना है कि जेल में जैसे अन्य कैदियों के साथ बर्ताव किया जाता है, ठीक वैसे ही इनके साथ बर्ताव किया जा रहा है. जेल में आने के बाद इनकी मेडिकल जांच की गई. सभी सही पाया गया है. इनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई है और जेल मेडिकल स्टाफ को ये जानकारी दे दी गई है.
ADVERTISEMENT
जेल में आजम परिवार को क्या-क्या दिया गया?
रामपुर जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक, जेल की तरफ से उन्हें कंबल, कपड़े आदि समान दिया गया है. जैसे अन्य कैदियों को दिया जाता है, वैसे ही उन्हें भी दिया गया है. महिला कैदियों के साथ तंजीमा फातिमा को रखा गया है तो वहीं पुरुष कैदियों के साथ आजम खान और उनके बेटे को रखा गया है.
सामान्य कैदियों के साथ रह रहा आजम परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में आजम परिवार को सामान्य कैदियों के साथ रखा गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इनकी सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है. अगर ऊपर से कोई इनपुट आता है तो सुरक्षा के बारे में कदम उठाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
जेल में क्या खा रहा है आजम परिवार?
मिली जानकारी के अनुसार, जेल के मैनुअल के हिसाब से ही आजम परिवार को खाना दिया जा रहा है. जैल में कैदियों को दाल, चावल, सब्जी, रोटी दी जाती है. ठीक वैसे ही आजम परिवार के सदस्यों को जेल में ये सब दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे अन्य कैदियों को नाश्ता, दिन का खाना और रात का खाना दिया जा रहा है. ठीक वैसे ही आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को ये सब दिया जा रहा है.
ADVERTISEMENT