अल्लाह से दुआ…कृष्णानंद राय केस में कल आएगा अफजाल पर HC का फैसला, ऑडियो जारी कर ये बोले अंसारी

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

Afzal Ansari
Afzal Ansari
social share
google news

UP News: गाजीपुर सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अफजाल अंसारी की गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट 29 जुलाई यानी सोमवार दोपहर 1 बजे अपना फैसला देगा. बता दें कि इस मामले का फैसला कोर्ट ने 4 जुलाई को ही सुरक्षित रख लिया था. 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला कृष्णानंद राय हत्याकांड से जुड़ा है. इस मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके खिलाफ अफजाल अंसारी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की थी तो वही इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट को सौंप दी थी. बता दें कि इस मामले में यूपी सरकार भी हाईकोर्ट पहुंची है और उसने कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाई जाने की कोर्ट से मांग की है, 

अब हाईकोर्ट पर टिकी अंसारी परिवार की निगाह

बता दें कि जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच इस मामले में फैसला सुनाएगी. अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी और अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी की तरफ से पक्ष रखा था. सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और कृष्णानंद राय के वकील सुदिष्ट सिंह ने पक्ष रखा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अफजाल अंसारी ने दिया मुस्लिम समाज को संदेश

इसी बीच अफजाल अंसारी ने एक ऑडियो जारी करते हुए मुस्लिम समाज को संदेश भी दिया है. अफजाल अंसारी ने अपने संदेश में कहा है, अभी खबर मिली है कि हाईकोर्ट में हमारे केस में फैसला सोमवार के दिन आएगा. वकील ने हमें ये बताया है. सोमवार को अपील का फैसला आएगा. आप सभी से अपील है कि आप सभी अल्लाह से अपील करें कि अच्छा फैसला आ जाता. अल्लाह अपना कर्म और रहम बनाए रखे. आप सभी दुआ करिए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT