हाई कोर्ट के फैसले पर केशव मौर्य बोले- यूपी में निकाय चुनाव बिना OBC आरक्षण के नहीं होंगे

हिमांशु मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav. उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (UP Urban body elections) ओबीसी आरक्षण के बिना कराने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हाई कोर्ट के इस फैसले को लेकर प्रदेश के विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हैं.

इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाई कोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा कि कोर्ट का जो आदेश आया है, उस पर कानूनी सलाह लेंगे और उसके बाद आगे क्या करना है, उस पर विचार करेंगे.

डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि यूपी में निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के नहीं होंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केशव मौर्य ने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण के लिए जो भी कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाए जाने चाहिए, सरकार उसे उठाएगी. निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण कैसे हो, इसे लेकर सभी विकल्पों पर चर्चाएं होंगी.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राम गोपाल यादव बताए कि जब उनके भतीजे की सरकार थी तब कितना आरक्षण देकर उन्होंने कितने चुनाव कराए थे. उनके राज में नौकरियों में सिर्फ एक जाति पर विशेष ध्यान दिया जाता था.

बता दें कि राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर बिना नाम लिए केशव मौर्य पर कोर्ट के इस फैसले को लेकर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा था कि निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण. उत्तर प्रदेश सरकार की साजिश. तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए.उत्तर प्रदेश की साठ फीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया. ओबीसी मंत्रियों के मुंह पर ताले. मौर्य की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी.

ADVERTISEMENT

बता दें कि कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने का आदेश दिया है. यानी कोर्ट ने सरकार के द्वारा जारी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है. अब ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीटें अब जनरल मानी जाएंगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के द्वारा जारी की गई ओबीसी आरक्षण सूची को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि ओबीसी को आरक्षण देने के लिए एक डेडिकेटेड कमीशन बनाया जाए, तभी दिया जा सकेगा ओबीसी आरक्षण.

कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ट्रिपल टी फॉर्मूला अपनाए, इसमें समय लग सकता है. ऐसे में अगर सरकार और निर्वाचन आयोग चाहे तो बिना ओबीसी आरक्षण के ही तुरंत चुनाव करवाया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

कोर्ट के इस आदेश के बाद अब प्रदेश में किसी भी तरह का ओबीसी आरक्षण नहीं रह गया है. यानी सरकार द्वारा जारी किया गया ओबीसी आरक्षण नोटिफिकेशन रद्द हो गया है. अगर सरकार या निर्वाचन आयोग अभी चुनाव कराता है तो ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को जनरल मानकर चुनाव होगा. वहीं दूसरी तरफ एससी-एसटी के लिए आरक्षित सीटें यथावत रहेंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ‘ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले’ के बिना सरकार द्वारा तैयार किए गए ओबीसी आरक्षण के मसौदे को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर उच्च न्यायालय का यह फैसला आया.

UP निकाय चुनाव: कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज, BJP के सहयोगी दल का बड़ा ऐलान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT