भागवत-मुलायम की तस्वीर पर बोले अखिलेश- ‘नेताजी ने बताया होगा कि बाबा जा रहे हैं’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इस बीच वह ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के लिए 21 दिसंबर को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और RSS प्रमुख मोहन भागवत की हालिया तस्वीर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद अखिलेश ने कहा,

“कांग्रेस पार्टी का देखने का तरीका अलग है. एक दूसरी तस्वीर देखी जिसमें नेताजी से कांग्रेस के सहयोगी दल एनसीपी के नेता आशीर्वाद ले रहे हैं. सोफे में बैठ कर क्या बात हो रही, वह कांग्रेस को कैसे पता? नेताजी ने शायद बता दिया है उन्हें (भागवत) कि बीजेपी का सफाया होना यूपी से तय है. उन्होंने भागवत जी को यह भी बताया होगा कि बाबा जा रहे हैं.”

अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल, मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की तस्वीर को लेकर यूपी कांग्रेस ने तंज कसा था. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, “नई सपा” में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है?”

ADVERTISEMENT

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी भी अब देखा-देखी में 6-6 यात्राएं निकाल रही है. जुगाड़ वाले रथ हैं ये, दिल से नहीं बनाए हैं. गोमती के किनारे जो चाउमीन के ठेले लगते हैं, उसी तरह के बीजेपी के रथ हैं. बीजेपी उन्हीं का रंग बदल कर ले आई है. चाउमीन वाला रथ चला रही है बीजेपी.” उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के सारे वादे जुमले निकले, सारे विज्ञापन झूठे हैं. भारत की पर कैपिटा इनकम से कम है यूपी के लोगों की पर कैपिटा इनकम.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश बोले- ‘सड़कों पर सांड नहीं पकड़ पा रहे अनुपयोगी सीएम’

सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “सड़कों पर सांड नहीं पकड़ पा रहे हैं अनुपयोगी सीएम. यूपी के अनुपयोगी सीएम को हटाने का जनता काम करेगी. मां गंगा अभी तक साफ नहीं हुई, पीएम को वहां से सीएम ने डुबकी लगवा दी.”

अखिलेश ने और क्या-क्या कहा?

  • “मार्च के बाद बीजेपी राशन नहीं देगी, पर एसपी भोजन और राशन देगी.

  • “बीजेपी को जैसे-जैसे हार सताएगी सीबीआई-ईडी सब आएंगे.

  • “मैनपुरी, एटा, कासगंज और अन्य जिलों से बीजेपी शून्य होगी.”

  • “यह लोग सिर्फ लोगों के बीच में खाई पैदा करते हैं. आज बीजेपी बताए यूपी में विकास का रास्ता आखिर क्या है.”

  • “बिजली महंगी हो गई. निवेश नहीं आ रहा. कोई कारखाना नहीं आया, दूसरों के काम को अपना बता रहे हैं ये लोग.”

  • “कोविड में लोग ऑक्सीजन के लिए भागते रहे, सरकार यह सब भूल गई पर जनता नहीं भूली, जिन्हें सरकार ने लाइन में लगाया, वही जनता अब लाइन में लगकर इनको सबक सिखाएगी.”

आयकर विभाग की टीम ने अखिलेश के करीबी नीटू का बैंक लॉकर खुलवाया, जानें क्या मिला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT