नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स पर अखिलेश बोले- ‘ये है यूपी की बीजेपी सरकार की सच्ची रिपोर्ट’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नीति आयोग का चौथा स्वास्थ्य सूचकांक सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, ”नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है यूपी की बीजेपी सरकार की सच्ची रिपोर्ट. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती. यूपी की सेहत खराब करने वालों को जनता बाइस में जवाब देगी.”

बता दें कि नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल को पहला नंबर हासिल हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है.

सरकारी थिंक टैंक की ओर से बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य के मानकों पर तमिलनाडु और तेलंगाना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंक्रीमेंटल प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने आधार वर्ष (2018-19) से संदर्भ वर्ष (2019-20) तक सर्वाधिक इंक्रीमेंटल चेंज दर्ज किया है.

छोटे राज्यों में मिजोरम ने सर्वोच्च स्थान पाया है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली और जम्मू कश्मीर ने सभी मानकों के आधार पर निचला स्थान प्राप्त किया और इंक्रीमेंटल प्रदर्शन में ऊपरी स्थान हासिल किया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

CM योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- समझ आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT